पलामू: जैप 8 के मेस मैनेजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, DSP पर प्रताड़ित करने का आरोप
पलामू: लेस्लीगंज जैप 8 के मेस मैनेजर अवनीश वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. डीएसपी के प्रताड़ित के कारण हत्या करने का आरोप लगाया गया।
घटना से आक्रोशित जवानों ने पलामू एसपी सह जैप 8 के समादेष्टा चंदन कुमार सिन्हा से डीएसपी को हटाने की मांग कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर जयपाल के आईजी घटनास्थल पर पहुंचे।
जैप-8 में 400 जवान ले रहे हैं ट्रेनिंग
जैप-8 के मुख्यालय में अनीश वर्मा सहित करीब 400 जवान ट्रेनिंग ले रहे हैं. सभी जवानों को 27 जनवरी से ट्रेनिंग दी जा रही है. अनीश वर्मा मूल रूप से जमशेदपुर के बागबेड़ा के बीडी रोड के रहने वाले हैं. वे 2015 से जगुआर में तैनात हुए थे. जगुआर में तैनात होने के बाद अनीश वर्मा बूढ़ापहाड़, सारंडा समेत कई बड़े नक्सल अभियान में शामिल रहे.
जवानों ने जैप 8 के डीएसपी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
घटना के बाद जवानों में काफी आक्रोश है, जवानों ने जैप 8 के मुख्यालय में तैनात डीएसपी पर अनीश वर्मा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जवानों ने बताया कि डीएसपी ने कुछ दिनों पहले जवान को काफी प्रताड़ित किया था, जिसकी वजह से वो काफी तनाव में था. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है. परिजन जमशेदपुर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं.