Breaking: 30 हजार रुपये घूस लेते पंचायती राज विभाग का JE गिरफ्तार, विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोचा
बक्सर: पंचायती राज विभाग के जेई को निगरानी की टीम ने गुरुवार को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार जेइ भोला पासवान ने सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल-जल योजना का पैसा पास कराने के नाम पर 95 हजार रुपये घूस मांगा था. जेई ने यह रिश्वत ठेकेदार विनोद कुमार सिंह से मांगे थे. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी।
शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने तीन दिनों तक शहर में रहकर जेइ के आसपास पहले रेकी की. इसके बाद पीड़ित ठेकेदार रिश्वत की पहली किश्त की राशि 30 हजार रुपए देने आया था। जिसे जे भोला पासवान ने घूस के पैसे अपने नगर थाने के चीनी मिल आवास पर मंगाया था. वहीं स्पेशल विजिलेन्स की टीम ने जेई को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
मामले में विजिलेंस टीम ने पीसी एक्ट 7 के तहत मामला दर्ज कर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक भोला प्रसाद के दफ्तर से कई कागजात भी बरामद हुए हैं. एसवीयू की टीम मामले में जेई से फिलहाल पूछताछ कर रही है।