ED की पूछताछ में बिगड़ गयी पंकज मिश्रा की तबीयत…. कड़ी सुरक्षा में रिम्स में कराया गया भर्ती…
रांची। मनी लांड्रिंग केस में ED की हथकड़ी लगते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि रहे पंकज मिश्रा की तबीयत बिगड़ गयी है। गिरफ्तार JMM नेता पंकज मिश्रा की तबीयत बिगड़ने के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है। पंकज को कड़ी सुरक्षा के बीच रिम्स में इलाज चल रहा है। टेंडर मैनेज मामले में ईडी की टीम लगातार उनसे पूछताछ कर रही है।
इन दिनों ईडी की रिमांड पर पंकज मिश्रा हैं, ईडी की रिमांड पर चल रहे पंकज मिश्रा की तबीयत बिगड़ने के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है। तबीयत की शिकायत करने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार की दोपहर पंकज मिश्रा को रिम्स लाया गया, जहां उन्हे रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार पंकज मिश्रा ने तेज पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद रिम्स लाया गया। रिम्स के सर्जरी विभाग के डॉ विनय प्रताप और मेडिसिन के डॉ संजय सिंह की देखरेख में उन्हें भर्ती किया गया। अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांच का परामर्श दिया गया है। पंकज मिश्रा के इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने पर भी विचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद वह ईडी की रिमांड पर हैं। इससे पहले उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी भी हुई थी, जिसमें कई अहम खुलासे हुए थे।