संविदा कर्मी को नियमित करने वाली नियमावली का पारा मेडिकल स्टाफ एसोसिएशन ने किया विरोध, गिनाई ये खामियां


रांची । JRHM 2023 की नियुक्ति को लेकर पारामेडिकल स्टाफ एसोशिएशन के अध्यक्ष रामवृक्ष महतो ने बताया कि झारखंड सरकार संविदा कर्मी को स्थाई करने की नियमावली बना रही है जिसमें बहुत सारी खामिया कमी आ रही है ।

  1. स्थानियता का पालन नहीं किया गया है।
  2. संविदा एक (1) वर्ष के लिए होता है ।
  3. अधिकतर कर्मियों का फर्जी प्रमाण पत्र है ।
  4. पारामेडिकल संवर्ग मे अधिकतर कर्मियों का झारखंड राज्य पारामेडिकल परिषद् से पंजीयन नही है।
    इन सभी तमाम खामिया कमी को सुधारते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी झारखंड सरकार को संविदा निविदा आउटसोर्स नियुक्ति को बंद करके सरकार सीधी स्थाई नियुक्ति करे । इसका एसोशिएशन मांग करती हैं । आज दुर्भाग्य है झारखंडी सरकार का और पुनः इसी गलती को पुनरावृति करते हुए पुनः सरकार वर्ष 2021 मे JRHM से नियुक्ति निकाली गई थी। इसे एसोसिएशन के द्वारा विरोध करने पर रद्द किया गया था लेकिन फिर से विज्ञापन संख्या 01/2022(1141) का विज्ञापन निकाला गया इसमें भी काफी त्रुटि थी जो पारामेडिकल स्टाफ एसोशिएशन का पत्रांक 106/RN/2022 दिनांक 07/03/2022 के अनुसार संशोधन किया था और JRHM sams एजेंसी द्वारा परीक्षा लेकर परीक्षाफल भी प्रकाशित किया गया है परंतु मैट्रिक इंटर नियुक्ति नियमावली को हाई कोर्ट में रद्द का हवाला देकर इसे भी रद्द किया है लेकिन इसी नियमावली में आयुष चिकित्सक को नियुक्ति करवाया गया हैं ।
    इन त्रुटियां में संशोधन कि रखी मांग
  5. 10/विविध 09-09/2013-159(10) स्वा०/ रांची दिनांक 1/6/18 सरकार के उप सचिव के अनुसार झारखंड राज्य पारा मेडिकल परिषद् रांची से सभी पारा मेडिकल बाहाली मे निबंधन अनिवार्य किया जाय ।
  6. क्रम संख्या 58/60 मे Ophthalmic technician / Ophthalmic Assistant पद से Optometry को हटाया जाय और श्रम आयोग के अनुसार मानदेय को 24000/- किया जाय।
  7. क्रम संख्या 38 में झारखंड सरकार के द्वारा Optometrist का कोर्स नही होता हैं इसलिए हटाया जाय।
  8. क्रम संख्या 47 मे Lab technician के पद पर B SC MLT को हटाया जाय।
  9. क्रम संख्या 61 में झारखंड सरकार द्वारा Audiologist का डिप्लोमा कोर्स होता है इसलिए इसमें Bachelor’s Degree/B Sc को हटाया जाय।
  10. क्रम संख्या 34 में OT Technician के पद से B Sc Nursing/ DMLT को हटाकर OT Technician किया जाय।
  11. Dresser और Anaesthesia Technician का नियुक्ति किया जाय ।
    इसमें इसका एसोसिएशन पुरजोर विरोध करती है झारखंड मे पहला ऐसा नियुक्ति है जिसमें विज्ञापन संख्या ही अंकित नहीं है । स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से विनम्र निवेदन है कि इसे संशोधन करे या फिर से रद्द करे और गंभीर आरोप है सीधे झारखंड सरकार से है की झारखंड में JSSC और JPSC का परीक्षा शुल्क 100/- रूपया हैं लेकिन JRHM (JAPIT) Jharkhand Agency For Promotion of Information Technology एजेंसी के माध्यम से 500/- रूपया परीक्षा शुल्क एक (1) वर्ष की संविदा नियुक्ति मे लिया जा रहा है। यह कहाँ तक का न्याय संगत है जो पारा मेडिकल स्टाफ एसोशिएशन गंभीर सवाल खड़ा कर रहीं है । इसका उत्तर स्वा० चि० शि० एवम् प० कल्याण विभाग झारखंड सरकार के तमाम अधिकारी सचिव विधायक मंत्री झारखंड सरकार को जनता के समक्ष जाकर बताना होगा ।
HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story