पारा टीचर निकला नक्सली : JJMP एरिया कमांडर सहित तीन नक्सली गिरफ्तार, नक्सली बने पारा टीचर के घर चल रही थी मीटिंग, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
लातेहार। पारा शिक्षक बनकर नौकरी कर रहा युवक नक्सली निकला। पुलिस ने नक्सली के सहयोगी संगठन जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक उग्रवादी कमलेश्वर सिंह ऊर्फ गुरूजी है। वहीं अन्य उग्रवादियों में एरिया कमांडर सूरज कुमार लोहरा उर्फ सर्वनाश, अनिल लोहरा शामिल हैं। सभी लातेहार के रहनेवाले हैं। गिरफ्तार सूरज कुमार लोहरा लेवी के लिए धमकी देने का काम करता है। जबकि गिरफ्तार पारा टीचर कमलेश्वर सिंह उर्फ गुरु जी उग्रवादियों को शरण देने का काम करता है। उग्रवादियों को कहीं आने-जाने के लिए गाड़ी भी मुहैया कराने का काम करता है।
गिरफ्तार अनिल लोहरा संगठन का सक्रिय सदस्य है। वह संगठन से बाहर रहकर लेवी का पैसा इकट्ठा करता है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया था। पुलिस अधीक्षक को इस बात की सूचना मिली थी कि जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा और जोनल कमांडर लवलेश गंझू के नेतृत्व में उग्रवादियों का एक दस्ता सदर थाना क्षेत्र के कोने गांव के पास इकट्ठा हुआ है। जिसके बाद डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। डीएसपी संतोष मिश्रा और पुलिस निरीक्षक आशुतोष कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की गयी।
पुलिस के आने की सूचना पाकर उग्रवादी वहां से भागने लगे. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अन्य उग्रवादी वहां से भाग गये। जिनकी गिरफ्तारी हुई है, उनमें से एक पारा शिक्षक है। इनकी गिरफ्तारी नरेशगढ़ गांव से रविवार की देर रात छापेमारी कर हुई है। गिरफ्तार कमलेश्वर सिंह ही पारा शिक्षक है।
लातेहार एसपी ने बताया कि जेजेएमपी के सक्रिय समर्थक कमलेश सिंह उर्फ गुरुजी के घर पर ही जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा और सबजोनल कमांडर लवलेश गंझू अपने हथियार बंद दस्ता सदस्य जितेंद्र सिंह उर्फ बजरंगी, प्रभात जी, सूरज कुमार लोहरा, अनिल लोहरा आदि के साथ आया हुआ था। यहीं से सभी लोकल ठेकेदारों से लेवी वसूलने की प्लानिंग कर रहे थे।
लेवी नहीं देने वाले पर कार्रवाई करने की भी प्लानिंग थी। इसी बीच लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में बनी टीम ने पारा टीचर कमलेश्वर सिंह उर्फ गुरु जी के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली। जिसमें तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि सुप्रीमो पप्पू लोहरा, सबजोनल कमांडर लवलेश गंझू समेत अन्य सदस्य भागने में सफल रहे।