64 ट्रेन रद्द होने से यात्री हुए परेशान, भाजपा नेता ने जनमानस की समस्या देखते हुए DRM को लिखा पत्र

चक्रधरपुर : रद्द यात्री गाड़ियों में से कुछ गाड़ियों को राउरकेला से टाटा एवं टाटा से राउरकेला तक पुनः चलाने को लेकर भाजपा नेता पवन पाण्डेय ने डीआरएम को पत्र लिखा है। 29 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चक्रधरपुर मंडल से गुजरने वाली 64 रद्द यात्री गाड़ियों में से कुछ गाड़ियों को राउरकेला से टाटा एवं टाटा से राउरकेला तक पुनः चलाने को लेकर भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पाण्डेय ने चक्रधरपुर रेल मंडल के रेल प्रबंधक को पत्र लिखा है.

पत्र के माध्यम से कहा कि रेल विकास के कार्य के परिणाम स्वरुप चक्रधरपुर मंडल से गुजरने वाली 64 यात्री गाड़ियों को दिनांक 16 अक्टूबर तक रद्द किया गया है. कार्य विकास के होने चाहिए, मैं इसका विरोध नही कर रहा हूँ, परन्तु विकास कार्य को गति देने के लिए इतनी गाडियाँ रद्द कर देना जनहित के लिए शायद सही नही है.

इसमें कुछ ऐसी गाड़ियाँ है, जिसे टाटा से राउरकेला तक एवं राउरकेला से टाटा तक चलाई जा सकती है. इस पर विचार करने की आवश्यक्ता है, क्योंकि चक्रधरपुर से राउरकेला जाने के लिए यात्रियों को रेल ही एक मात्र मार्ग है, बस की सूविधा नही है. ऐसे में सभी गाड़ियों को रद्द करने से आम नागरिकों, विधार्थियों एवं स्वास्थ्य की जाँच कराने वाले नागरिकों को काफी दिक्कतें हो रही है. इस पर पुनः विचार करने की आवश्यक्ता है.

गाड़ियों का परिचालन राउरकेला से टाटा एवं टाटा से राउरकेला तक चलाने की पहल किए जाने से आम जनमानस को काफी राहत मिलेगी.

थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल: लातेहार व्यवहार न्यायालय में टाना भगतों ने किया बवाल, कई पुलिसकर्मी घायल

इन ट्रेनों को पुनः चलाने की मांग की :

  1. 18109-18110 टाटा इतवारी एक्सप्रेस.
  2. 08107-08108 राउरकेला चक्रधरपुर राउरकेला एक्सप्रेस स्पेशल.
  3. 08163-08164 चक्रधरपुर राउरकेला चक्रधरपुर.

Related Articles

close