BPSC री-एग्जाम की याचिका पटना हाईकोर्ट ने किया मंजूर…इस दिन होगी सुनवाई!

BPSC प्री को लेकर छात्रों का विरोध सकारात्मक रुप लेता नजर आ रहा है अब ये मामला बिहार हाईकोर्ट में जा पहुंचा है. हाईकोर्ट ने बीपीएससी द्वारा 13 दिसंबर,2024 को 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता सिविल सेवा के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में हुई कथित धांधली की जांच और री-एग्जाम के लिए दायर याचिका को मंजूर कर लिया है. याचिका पर 15 जनवरी,2025 को सुनवाई की जाएगी.

याचिका पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रणव कुमार ने दायर की है. उन्होंने बताया कि याचिका की प्रति एजी कार्यालय को दे दी गयी है. इस याचिका में ये बताया गया कि इस प्रारंभिक परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और अनियमिताताएं बरती गयी.

बता दें बीपीएससी ने 23 सितम्बर,2024 को 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता सिविल प्रारंभिक परीक्षा के लिए विज्ञापन निकाला था. इस विज्ञापन के आलोक में 13 दिसंबर, 2024 को प्रारंभिक परीक्षा बीपीएससी ने आयोजित की. राज्य के 912 केंद्रों पर बड़े पैमाने पर उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए.

गर्लफ्रेंड को भगाया, रचाई शादी फिर मार डाला... झारखंड में बिहार की लड़की का हत्यारा आशिक बैंग्लुरू में पकड़ाया

Related Articles

close