पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस: ट्रायल रन के दौरान हादसे से बची, अचानक ट्रेक पर नजर आयी गाय
कोडरमा: ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी। ट्रेन कोडरमा के पास ट्रैक पर मौजूद जानवरों से टकराने से बची। चालक के सतर्क रहने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। जानवरों को देखकर चालक ने ब्रेक लगाई और पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गयी।
इस ट्रेन को चलाने के लिए पहले ही लोको पायलट को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। इस संबंध में हमने रेलवे के अधिकारियों से संपर्क किया। वीरेंद्र कुमार (सीपीआरओ, रेलवे ईसीआर) ने कहा, इस संबंध में अभी मेरे पास कोई जानकारी नहीं है, ट्रायल रन पूरा होने के बाद ही हम इसकी जानकारी दे सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे के अधिकारी सतर्क रहते हैं कि ट्रेन पर कोई मौजूद ना हो।
कोडरमा के पास अचानक ट्रैक पर नीलगाय और गाय दिखी। चालक ने समझदारी दिखाई और गाड़ी रोक दी। पटना जंक्शन से की शुरुआत हुई और गया होते हुए ट्रेन 12.33 बजे रांची स्टेशन पर पहुंची दोपहर 2.20 बजे फिर पटना के लिए रवाना हो गयी। ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है लेकिन ट्रायल रन के दौरान यह स्पीड नहीं रही गाड़ी की अधिकतम स्पीड 110 बताई जा रही है। बरकाकाना हजारीबाग तक 90 और टाटीसेल्वे से रांची तक 80 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से गाड़ी चली।