जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पटवारी की काली करतूत कपड़े उतरवाकर बनाता था अश्लील वीडियो, आरोपी फरार

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर का एक पटवारी जाति प्रमाण पत्र बनाने की आड़ मे नाबालिग लड़कियों और महिलाओं के कपड़े उतवाकर अपने मोबाइल से फोटो खींचने के साथ ही अश्लील वीडियो बनाता था. आरोपी पटवारी कहता था कि ये ‘बॉडी टेस्ट’ में शामिल है. मामला सामने आने के बाद आरोपी पटवारी को निलंबित कर दिया है. आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, पटवारी सूरजपुर जिले के में पोस्टेड है. उसका नाम सैयद मोहम्मद रजा है. नाबालिग के पिता पंचायत भवन में जाति प्रमाण-पत्र बनवाने पहुंचे थे. वहां से दस्तावेजों पर पांच गवाहों के हस्ताक्षर कराने के लिए गांव भेज दिया गया. नाबालिग लड़की पंचायत भवन में ही रही.

जब लड़की के पिता वापस लौटे और उन्होंने सभी औपचारिकताएं पूरी कीं तो उनकी बेटी ने उन्हें अपने अपर हुए आपबीती सुनाई . इसके बाद पीड़िता के पिता रात 10:30 बजे शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंचे, लेकिन वहां महिला पुलिस अधिकारी नहीं होने की वजह से उन्हें लौट दिया गया. नाबालिग की मां ने कहा कि पुलिस ने दो दिन बाद केस दर्ज किया था. अभी तक कार्रवाई नहीं की है. आरोपी अभी फरार है.

इस मामले में SDM सूरजपुर, रवि सिंह ने बताया कि पीड़िताओं ने जब पुलिस के पास जाकर पटवारी के खिलाफ केस दर्ज कराया तो मामले की जानकारी हुई. कलेक्टर से बात कर पटवारी को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस भी कार्रवाई कर रही है.

नाबालिग की शिकायत के बाद कई और पीडित महिलाएं सामने आईं हैं. एक महिला ने कहा कि ‘मेरे पति को पटवारी ने आधार कार्ड, राशन कार्ड और पासबुक की फोटोकॉपी करवाने के लिए पंचायत भवन बाहर भेज दिया था. इसके बाद पटवारी ने पास आने को कहा. उसने कहा कि शरीर की जानकारी दर्ज की जाएगी. इसलिए कपड़े हटाने होंगे. उसने गलत तरीके से छुआ.’

झारखंड चुनाव : 1932 के खतियान को लेकर कल्पना सोरेन का बड़ा बयान, बोली, इस बार ये सिर्फ वादा नहीं रहेगा, बल्कि...

Related Articles

close