Petrol diesel Price : पेट्रोल डीजल के दाम में आई कमी, जानें आज क्या है रेट

पेट्रोल डीजल कीमत : आज 1 जुलाई यानी शनिवार को बिहार में पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए गए है. जिसके मुताबिक आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 06 पैसे की कमी हुई है. प्रदेश में आज पेट्रोल का दाम 109.17 रुपये और डीजल का दाम 95.82 रुपये है. वहीं बात अगर राजधानी पटना की करें तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. पटना में पेट्रोल के दाम में 06 पैसे और डीजल के दाम में 05 पैसे का इजाफा हुआ है. यहां आज पेट्रोल की कीमत 107.30 रुपये और डीजल की कीमत 94.09 रुपये है.

जिले में पेट्रोल के दाम

  • दरभंगा – 107.82 रुपये,
  • भागलपुर- 107.84 रुपये,
  • गया- 108.31 रुपये,
  • भोजपुर-108.28 रुपये,
  • मुजफ्फरपुर – 108.05 रुपये,
  • समस्तीपुर- 107.41 रुपये,
  • सीवान- 108.37 रुपये,
  • मधुबनी-108.68 रुपये,
  • वैशाली – 107.53 रुपये,
  • पूर्णिया -108.82 रुपये,
  • किशनगंज- 109.60 रुपये
  • जिले में डीजल के दाम
  • दरभंगा- 94.56 रुपये,
  • भागलपुर- 94.57 रुपये,
  • गया- 95.04 रुपये,
  • भोजपुर-95.00 रुपये,
  • मुजफ्फरपुर – 94.77 रुपये,
  • समस्तीपुर – 94.18 रुपये,
  • किशनगंज – 96.23 रुपये,
  • मधुबनी – 95.36 रुपये,
  • सीवान- 95.09 रुपये,
  • पूर्णिया-95.50 रुपये,
  • वैशाली – 94.29 रुपये.

नक्सली मुठभेड़ : जवानों और नक्सलियों में देर तक हुई गोलाबारी...माओवादियों का बंकर ध्वस्त ....जवानों ने बूढ़ा पहाड़ पर डाला डेरा...

Related Articles

close