PHOTO : सुंदर साध्वी हर्षा की इन फोटो को देख आप भी रह जायेंगे दंग, किसी मॉडल से कम नहीं है वो
PHOTO: You too will be stunned after seeing these photos of beautiful Sadhvi Harsha, she is no less than a model.
Harsha Richhariya Viral Photo: महाकुंभ में सबसे ज्यादा अगर किसी कि चर्चा रही रही, तो वो थी हर्षा रिछारिया। महाकुंभ 2025 में महामंडलेश्वर कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या के रूप में रथ पर दिखाई दी। लोगों ने उन्हें साध्वी समझा। साध्वी के रूप में हर्षा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद उनकी चर्चा शुरू हो गई।
इसके बाद एक के बाद एक उनकी तस्वीरें वायरल होने लगी है। मॉडल-एंकर के साथ-साथ उससे जुड़ी सोशल मीडिया में कई तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसे लेकर लोगों की नाराजगी भी दिख रही है। भगवा चोला पहने वाली हर्षा की सोशल मीडया में कई ऐसी फोटो है, जिसे लेकर उन पर सवाल उठ रहे हैं।
इस बीच परिवार की तरफ से जानकारी दी गयी है कि हर्षा रिछारिया की अब शादी होने वाली है। उनके माता पिता उनके लिए लड़का देख रहे हैं। हालांकि कुछ जगह से ये भी खबर आयी है कि हर्षा की अगले महीने यानि फरवरी में शादी है। हालांकि ये शादी किससे होगी, इसे लेकर अभी जानकारी नहीं मिल पायी है।
झांसी की रहने वाली हर्षा रिछारिया के माता-पिता भोपाल में रहते हैं। पिता दिनेश रिछारिया प्राइवेट जॉब करते हैं और मां किरण रिछारिया बुटिक चलाती हैं। हर्षा ने बीबीए और एंकरिंग का कोर्स किया है। उनका परिवार 2004 में उज्जैन महाकुंभ के दर्शन के लिए आया और फिर भोपाल में बस गया।
हर्षा के पिता दिनेश रिछारिया ने बताया कि तीन साल पहले केदारनाथ यात्रा के बाद हर्षा का झुकाव आध्यात्म की ओर हो गया था। इसके बाद वह अध्यात्म की तरफ जाने लगी। दो साल से हर्षा ऋषिकेश में रह रही है। लोगों की सेवा के लिए उसने एक एनजीओ भी शुरू किया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी हर्षा समाजसेवा करना चाहती है।
हर्षा का परिवार उनकी बेटी के साथ लगे साध्वी के टैग से परेशान है। मां किरण रिछारिया ने कहा कि मेरी बेटी को किसी ने कभी क्लब, सड़क या मॉल में छोटे कपड़े पहने हुए नहीं देखा होगा। उसके कपड़े मैं ही तैयार करती हूं। छोटी बच्चियों को मेरी बेटी से सीख लेनी चाहिए।
एक सवाल का जवाब देते हुए हर्षा ने कहा कि मुझे जो भी करने की जरूरत थी, उसे पीछे छोड़ दिया और इस मार्ग को अपनाया. उन्होंने आगे बताया कि भक्ति और ग्लैमर में कोई विरोधाभास नहीं है। हर्षा ने अपनी पुरानी तस्वीरों के बारे में भी स्पष्ट किया. उन्होंने बताया कि अगर वह चाहती तो उन्हें डिलीट कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. यह मेरी यात्रा है।