बैंक मैनेजर पर तानी पिस्टल, 1 कर्मचारी को मारी गोली बैंक लूटने आए 5 अपराधी, ग्रामीणों ने खदेड़ कर 2 को पकड़ा
मधुबनी: कपालेश्वर स्थान स्थित केनरा बैंक में लूट का प्रयास किया गया है. इसके बाद बैंक मैनेजर ने दो अपराधी को हिम्मत दिखाकर पकड़ लिया है. वहीं, दो अपराधी मौके से फरार हो गए. बैंक लूट से बच गई है।
जिले के रहिका थाना क्षेत्र के कपालेश्वर स्थान स्थित केनरा बैंक में लूट की प्रयास असफल रहा है. मंगलवार की सुबह जब बैंक खुलने का समय हुआ तो दो हथियार के साथ अपराधी बैंक में घुस गए. बैंक मैनेजर से लूट का प्रयास किया तो मैनेजर ने हिम्मत का परिचय देते हुए उसे रोका. इस पर अपराधी ने पिस्टल निकाल लिया. इसके बाद मैनेजर ने पिस्टल को ही छीन लिया. अपराधी जब भागने लगा तो लोगों ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया. इतने में पुलिस भी पहुंच गए. पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ लिया है और पुलिस अन्य अपराधियों की खोज में लगी हुई है. सभी मैनेजर की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।