सीएम हेमन्त सोरेन का काफिला रोकने का मुख्य आरोपी की याचिका हाई कोर्ट में खारिज, जानें क्या है वजह

रांची : सीएम हेमंत सोरेन का काफिला रोके जाने के मामले का मुख्य आरोपी भैरव सिंह की ओर से दायर क्रिमिनल रिवीजन पर सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट में बुधवार को हुई. कोर्ट ने भैरव सिंह की याचिका खारिज कर दिया.भैरव सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर निचली अदालत द्वारा उसके खिलाफ किये गए आरोप गठन को चुनौती दी थी. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने आरोप गठन को सही करार देते हुए डिस्चार्ज याचिका खारिज कर दी.

यह मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले से जुड़ा हुआ है. जिसमें भैरव सिंह समेत कई लोग अभियुक्त हैं. इस मामले में भैरव सिंह को हाईकोर्ट से बेल मिली थी. निचली अदालत में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिसके बाद ट्रायल कोर्ट ने भैरव सिंह के खिलाफ आरोप गठन (चार्ज फ्रेम) की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. भैरव सिंह की तरफ से अधिवक्ता अविनाश, ऋषभ और अंकित ने हाईकोर्ट में पक्ष रखा. जस्टिस नवनीत कुमार की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई.

क्या है मामला

बता दें कि चार जनवरी 2021 को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज में भैरव सिंह एवं उसके साथी ओरमांझी में सिर कटा शव मिलने के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान सीएम हेमंत सोरेन सचिवालय से आवास जा रहे थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान उनका काफिला रुक गया. पुलिस ने जब उपद्रवियों को हटाने की कोशिश की तो झड़प हो गई जिसमें तत्कालीन यातायात थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह बुरी तरह घायल हो गए.

इस मामले में भैरव सिंह सहित 74 लोगों के खिलाफ खंड संख्या 5 / 2021 दर्ज करायी गई थी. मामले में 7 जनवरी को भैरव सिंह ने रांची सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. निचली अदालत से भैरव सिंह की जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी. 26 जुलाई 2021 में हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story