PM आवास योजना: अधूरे आवास को पुरा करने को सरकार देगी अतिरिक्त 50 हजार रुपए...जल्द तैयार होंगे ढाई लाख.......

पटना । बिहार में जल्द ही ढाई लाख गरीब परिवारों के आवास बनकर तैयार हो जाएंगे। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विभागीय योजनाओं में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इंदिरा आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2015 - 16 तक के लंबित 2 लाख 62 हजार 787 आवासों को पूरा करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग योग्य लाभार्थियों को अपने खजाने से अतिरिक्त 50-50 हजार रुपए देगा।

31 दिसंबर तक पूरा करें अधूरे आवास

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की राज्य भर के उप विकास आयुक्तों के साथ मगंलवार को सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। पीएम आवास योजना के आवासों को 31 दिसंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक के 1लाख 96 हजार 333 तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 में आवास प्लस के तहत 3। लाख 45 हजार 510 आवास अपूर्ण है।

मंत्री ने जताई नाराजगी

उप विकास आयुक्तों को पहले किश्त के गैप को कम करने के साथ ही वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2015-16 तक के अधूरे पड़े 2 लाख 62 हजार 787 इंदिरा आवास का काम भी पूरा करने का टास्क दिया गया है। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 18559 में मात्र 11806 आवासों को ही पूरे होने पर नाराजगी जताई है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story