PM MODI ने लोकसभा में महाकुंभ की सफलता पर किया धन्यवाद, विपक्ष का विरोध जारी

PM MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में अपना संबोधन दें रहे हैं। पीएम ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान प्रयागराज में महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।यह भाषण ऐसे समय में हो रहा है जब उनके दो घंटे से अधिक लंबे पॉडकास्ट को लेकर विवाद जारी है।
पीएम मोदी हाल ही में एआई रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत में शामिल हुए थे, जिसकी विपक्ष ने आलोचना की। संसद का सत्र 4 अप्रैल को स्थगित होगा, लेकिन उससे पहले लोकसभा और राज्यसभा में तीखी बहस होने की संभावना है। होली ब्रेक से पहले मणिपुर के बजट और नई शिक्षा नीति (NEP 2020) को लेकर संसद में जोरदार चर्चा हुई थी।
PM MODI:’करोड़ों देशवासियों को बधाई’
PM MODI ने कहा, “मैं प्रयागराज के महाकुंभ पर बोलने के लिए यहां खड़ा हूं। मैं करोड़ों देशवासियों को बधाई देता हूं जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हो सका। महाकुंभ की सफलता में कई लोगों का योगदान रहा… मैं भारत, यूपी और प्रयागराज के लोगों को धन्यवाद देता हूं…”
PM MODI:विपक्ष का विरोध जारी
विपक्ष ने मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी) में कथित गड़बड़ी को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन किया और इस पर चर्चा की मांग की। इसके अलावा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भाषण के बाद भी विवाद हुआ, जहां डीएमके ने उन पर तमिलनाडु में हिंदी थोपने की कोशिश करने का आरोप लगाया।256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ launch हुआ झक्कास कैमरा क्वालिटी वाला OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi says, "I stand here to speak on Prayagraj's Maha Kumbh. I congratulate crores of countrymen because of whom the Maha Kumbh could be organised successfully. Many people contributed to the success of the Maha Kumbh… I thank the people… pic.twitter.com/YJIuMyZpJw
— ANI (@ANI) March 18, 2025