PM MODI 12 फरवरी से अमेरिका की 2 दिवसीय यात्रा पर, द्विपक्षीय संबंधों पर होगी चर्चा
![PM MODI 12 फरवरी से अमेरिका की 2 दिवसीय यात्रा पर, द्विपक्षीय संबंधों पर होगी चर्चा](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/25-2.jpg)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM MODI) 12 फरवरी से अमेरिका (US) की 2 दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री (Vikram Misri) ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मोदी की यात्रा भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को और गति एवं दिशा देगी। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली अमेरिकी यात्रा होगी। विदेश सचिव ने कहा कि नए प्रशासन के कार्यभार संभालने के महज 3 सप्ताह के भीतर ही प्रधानमंत्री को अमेरिका आने का निमंत्रण दिया गया। यह तथ्य भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व और अमेरिका में इस साझेदारी को 2 नों दलों से प्राप्त समर्थन को भी दर्शाता है।
PM MODI और मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित करेंगे : 10-12 फरवरी तक फ्रांस की अपनी यात्रा के दौरान मोदी और मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री और मैक्रों मार्सिले जाएंगे, जहां वह भारत के महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। नेता युद्ध कब्रिस्तान का भी दौरा करेंगे और प्रथम विश्वयुद्ध में भारतीय सैनिकों द्वारा दिए गए बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मोदी और मैक्रों आईटीईआर के स्थल काडारचे का दौरा करेंगे।
मिस्री ने कहा कि ट्रंप के पहले कार्यकाल से ही उनके और मोदी के बीच बहुत करीबी संबंध रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा सहयोग, आतंकवाद-निरोध, हिंद-प्रशांत सुरक्षा और लोगों के बीच संबंधों सहित कई क्षेत्रों में दोनों देशों के हितों में स्पष्ट समानता है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका में 54 लाख की संख्या में भारतीय समुदाय है तथा अमेरिकी विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे 3,50,000 से अधिक भारतीय छात्र इस संबंध को और मजबूत करते हैं।विदेश सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा इस महत्वपूर्ण साझेदारी को और दिशा तथा गति प्रदान करेगी। हम उम्मीद करते हैं कि यात्रा के अंत में एक संयुक्त वक्तव्य पारित किया जाएगा जिसे समय आने पर साझा किया जाएगा।
Top 10 News : पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें…
- दर्दनाक कहानी: जंगल और नदियों की बीच सफर, मरते हुए साथी और…दिल दहला देगी ‘डंकी रूट’ से अमेरिका जाने वाले रकींदर की कहानी
- बिहार : केस मैनेज करने के लिए घूस ले रहे थे पुलिस…विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार
- जहालत तो देखो! बांग्लादेशी छात्रों की झुंड ने महिला को दबोचा, भीड़ के बीच करने लगे गंदी हरकत, Video शर्मिंदा कर देगा
- महाकुंभ में पाकिस्तानी हिंदुओं का भव्य स्वागत, 480 पूर्वजों की अस्थियां गंगा में विसर्जित
- एक्टिंग को कहा अलविदा, महाकुंभ में दीक्षा लेकर साध्वी बनीं 30 साल की इशिका तनेजा, जानिए उनका नया अध्याय!
- रतन टाटा की वसीयत में बड़ा खुलासा, इस ‘मिस्ट्रीमैन’ को मिलेंगे 500 करोड़ रुपए
- BCCL धनबाद के पूर्व जीएम समेत 8 पर ED का ऐक्शन; करोड़ों के घोटाले का आरोप
- यहां छिपा है सोने, चांदी और हीरे का खजाना, 2026 में होगी ऐतिहासिक खुदाई! सरकार की तैयारियां जोरों पर
- ईरान में हिजाब बैन: नंगे होकर पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गई मुस्लिम महिला, बोली क्या करोगे, Video देखकर उड़ जाएंगे होश
- इस वेलेंटाइन अगर अपने प्यार का इजहार करने के लिये देख रहे खास डेस्टिनेशन तो भारत की इन जगहों को करें अपनी लिस्ट में शामिल