PM Modi will communicate directly: 64 लोगों की आबादी वाले बिरहोर आदिम जनजाति की बस्ती में सीधा संवाद से पहुंचेंगे PM मोदी

खूंटी । PM Modi will communicate directly , मुख्यालय से 60 किमी दूर बिरहोरों की बस्ती में आज जश्न का माहौल है, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री मोदी आज इन बिरहोर आदिम जनजाति से सीधा संवाद करने वाले हैं ।अड़की प्रखंड के तेलंगाडीह गांव में बिरहोर समाज की कुल आबादी केवल 64 है. गांव के लोगों के पास बुनियादी सुविधाओं की आज भी घोर कमी है. लोगों के पास रोजगार नहीं है. तेलंगाडीह के बिरहोरों से पीएम मोदी से होने वाले इस संवाद से गांव वाले अभी से काफी उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि इसके बाद उनकी हालत बदलेगी.

क्या है तैयारी

प्रधानमत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत खूंटी के अड़की प्रखंड में शिविर लगाया जा रहा है. इसमें अड़की प्रखंड के ग्रामीण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण सुनेंगे. इस दौरान वो लोगों से बात भी करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तरफ से विशेष तैयारी की गई है. डीसी सभी अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं. इस मौके पर विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. जिसके तहत पीवीटीज समुदाय के लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.

ये होगा फायदा

बातचीत के दौरान उम्मीद जताई जा रहीं है की बिरहोर समुदाय के लोग प्रधानमंत्री के सामने अपनी बातों को रखेंगे. उन्हें उम्मीद है कि उनसे बातचीत के बाद उनकी स्थिति में बदलाव आएगा. शिक्षा, रोजगार और आवास की समस्या दूर होगी. आदिम जनजाति के लोग प्रधानमंत्री से संवाद का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह पहली बार होगा कि जब देश का कोई प्रधानमत्री आदिम जनजाति के लोगों से सीधा बातचीत करेंगे.

झारखंड में 7 Vs 25: किसका वादा ज्यादा दमदार, महिला, रसोई गैस और किसान से किये वादों में ये है समानता

कैसा है बिरहोर जनजाति

तेलंगाडीह गांव के दो टोलों में आदिवासी जनजाति बिरहोर समुदाय के मात्र 64 लोग रहते हैं. बता दें पीएम पीवीजीटी अभियान के तहत यहां केंद्र से मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

Related Articles

close