पीएम मोदी का युवाओं को दिवाली गिफ्ट : 75 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, 10 लाख नौकरियों के लिए शुरू करेंगे रोजगार मेला

नई दिल्ली। इस बार की दिवाली युवाओं के लिए खास होने जा रही है। देश के चयनित 75,000 युवाओं को शनिवार 22 अक्टूबर 2022 को पीएम मोदी की तरफ से नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। अलग-अलग भर्ती प्रक्रिया से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं संगठनों में घोषित रिक्तियों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र जारी करेंगे।

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जिन मंत्रालयों व विभागों के लिए चयनित 75,000 पुरुष और महिला उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र आवंटित किया जाएगा। उनमें रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, श्रम व रोजगार मंत्रालय, डाक विभाग, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (cisf) केंद्रीय अनवेषण ब्यूरो (cbi) कस्टम, बैंकिंग आदि शामिल है।

Related Articles