PM मोदी का झारखंड दौरा: बिरसा मुंडा जयंती पर होंगे कई बड़े कार्यक्रम, जानें प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

खूंटी: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस के दिन जिले में वृहत पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को उलिहातू के बिरसा ओड़ा पहुंचेंगे और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी बिरसा मुंडा के वंशजों से भी मुलाकात करेंगे. जिला प्रशासन कार्यक्रम को खास बनाने के लिए तैयारियों में जोर-शोर से जुटा है।

पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 15 नवंबर 2023 की सुबह 8:30 बजे दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरेंगे और सुबह 10:00 बजे रांची एयरपोर्ट पर उतरेंगे।

  • वहां से 10:20 बजे हेलिकॉप्टर से उलिहातू के लिए उड़ान भरेंगे।
  • उलिहातू में 10:20 से 10:35 बजे के बीच पीएम भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे।
  • इसके बाद भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक आवास में उनके परिजनों से भी मिलेंगे।
  • प्रधानमंत्री 11 बजे हेलिकॉप्टर से खूंटी के लिए रवाना होंगे।
  • 11:10 बजे खूंटी में उतरने के बाद ट्राइबल कलाकारों द्वारा पीएम का स्वागत किया जाएगा।
  • वहां पर पीएम ट्राइबल प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। 11:30 बजे झंडा दिखाकर विकसित भारत यात्रा को रवाना करेंगे।

खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने बताया कि खूंटी में दो अलग-अलग स्थानों में पीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित है. उलिहातू में अल्पावधि का कार्यक्रम तय है। इसके पश्चात खूंटी के बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में आम सभा का आयोजन किया जाएगा. आम सभा में खूंटी जिला समेत राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। कॉलेज के फुटबॉल ग्राउंड में विशाल हैंगर का निर्माण कराया जा रहा है. कार्यक्रम में 25-30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story