PM मोदी का झारखंड दौरा : झारखंड प्रशासनिक सेवा के 45 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, देखें लिस्ट

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड के खूंटी जिले के दौरे को देखते हुए झारखंड प्रशासनिक सेवा के 45 अधिकारियों को विधि-व्यवस्था संभालने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. पीएम भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर रांची होते हुए खूंटी जायेंगे. पीएम के दौरे को लेकर 13 नवंबर से 15 नवंबर तक अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

जिन अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, उसमें 10 अधिकारी अपर समाहर्ता, 15 अधिकारी एसडीओ व 20 अधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी स्तर के हैं. सभी को खूंटी जिला में दंडाधिकारी की शक्ति दी गयी है, वे खूंटी उपायुक्त के नियंत्रण में कार्य करेंगे. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

इन अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

अनंत कुमार, जेम्स सुरीन, रंजीत लोहरा, महेंद्र कुमार, संजय पांडेय, अजय कुमार साय, कुंदन कुमार, धीरेंद्र कुमार सिंह, मुमताज अंसारी, राज महेश्वरम, कपिल कुमार, मो. जहुर आलम, पंकज कुमार रवि, राजेश कुमार साहू, अशोक कुमार, तेज कुमार हस्सा, किस्टो कुमार बेसरा, मुकेश कुमार बाउरी, दयानंद कार्जी, मनोज कुमार, मो. शफीक आलम, शेखर कुमार, संजीव कुमार, निर्भय कुमार, गोपाल कृष्ण कुंवर, मोहम्मद अनिष, खाखा सुशील कुमार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, नारायण राम, विनोद राम, सुमित प्रकाश, दुर्गा कुमार, सतेन्दर महतो, नवीण • भूषण कुल्लु, दीपक कुमार दूबे, कुमार कनिष्क ओम प्रकाश बड़ाईक, प्रवीण रोहित कुजूर, चंद्रशेखर कुणाल, श्रेयांस, जितेंद्र कुमार गुप्ता ।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story