जल्द होगी PM Vishwakarma Training Center की List जारी जानें आपके नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर की पूरी डिटेल्स विस्तार से
जल्द होगी PM Vishwakarma Training Center की List जारी जानें आपके नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर की पूरी डिटेल्स विस्तार से।बताया जा रहा की सरकार के दौरान देश के 18 क्षेत्र के पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों के लिए 17 सितंबर 2023 को PM Vishwakarma skim को चालू किया।जो ये skim को चालू करने का उद्देश्य देश के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त बनाएगा।
PM Vishwakarma Training Center List
PM Vishwakarma Scheme के अंतर्गत जो भी आवेदन करना चाहते उनके लिए ये जानना बहुत ही जरुरी होगा कि आपके क्षेत्र में कौन-कौन से प्रशिक्षण केंद्र है जिस पर आपको ये skim से जुड़ा हुआ प्रशिक्षण उपलब्ध किया जायेगा।अगर आपने भी इसका आवेदन पूरा किया तो आपको अपने क्षेत्र के ट्रेनिंग सेंटर लिस्ट की जानकारी भी देगी होगी।
PM Vishwakarma Training Center List के फायदे
- बताया जा रहा की सभी कारीगरों को उनके कौशल को बढ़ाने के लिए मुफ्त में प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जायेगा।
- प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन 500 का भत्ता भी उपलब्ध किया कराया जायेगा।
- ये सभी कारीगरों को अपने काम को पूरा करने के लिए जरुरी उपकरण लेने हेतु 15000 रुपए का ई वाउचर भी दिया जायेगा।
- अब ये skim में कारीगर को अपनी व्यवसाय में वृद्धि करने के लिए उचित ब्याज दर पर ऋण की सुविधा भी दी जाएगी।
LIC की ये जबरदस्त Jeevan Anand Policy में 1,358 रु इकट्ठा करने पर मिलेंगे 25 लाख रिटर्न जाने प्रोसेस
PM Vishwakarma Training Center List के लिए पात्रता
- बताया जा रहा की आवेदन करने वालों की उम्र 18 से 50 साल के मध्य में होनी चाहिए।
- जब तक 18 निर्धारित पारंपरिक व्यवसाय में से किसी में एक में कार्यरत होना बहुत ही अनिवार्य होगा।
- साथ ही सभी आवेदको के पास में Aadhar card का होनाबहुत ही अनिवार्य होगा।
- आवेदन करने वालों को अपनी वेबसाइट से संबंधित बुनियादी ज्ञान एवं अनुभव भी दिया जायेगा।
जल्द होगी PM Vishwakarma Training Center की List जारी जानें आपके नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर की पूरी डिटेल्स विस्तार से
PM Vishwakarma Training Center List और शामिल व्यवसाय
- बढ़ई।
- नाई।
- लोहार।
- स्वर्णकार।
- कुम्हार।
- जूता बनाने वाला।
- राजमिस्त्री।
- टोकरी/चटाई बनाने वाला।
- धोबी।
- दर्जी।
- और अन्य पारंपरिक व्यवसाय।
PM Vishwakarma Training Center List कैसे चेक करें
- बताय अजा रहा की सबसे पहले आपको PM Vishwakarma Scheme की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना अनिवार्य होगा।
- जिसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘Dashboard’ का ऑप्शन भी दिया जायेगा।
- जो डैशबोर्ड पर आपको विभिन्न आप्सन भी नजर आएंगे।जिसमें आप ‘Training Center’ ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हो।
- आपको एक न्यू पेज दिखाई देगा जहां आप अपना राज्य और जिला चुन सकते हैं।
- जिसके मुताबित आपको ट्रेनिंग सेंटर का आप्सन भी चुनना होगा।
- ये जरुरी जानकारी दर्ज करने के बाद Focus Mode के ऑप्शन पर क्लिक करना बहुत ही अनिवार्य होगा।
- जिसके बाद आपके सामने चयनित क्षेत्र के PM Vishwakarma Training Center की लिस्ट खुल जाएगी।
- जल्द होगी PM Vishwakarma Training Center की List जारी जानें आपके नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर की पूरी डिटेल्स विस्तार से