शिक्षक को पीटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छात्राओं से छेड़खानी करने वालों को रोका, तो कर दी थी धुनाई
समस्तीपुर। शिक्षक को पीटने वाले दो सड़क छाप मजनूं को पुलिस ने पकड़ लिया है। समस्तीपुर के मगरदही मोहल्ला में छात्रा से छेड़खानी का विरोध करने पर शिक्षक व कोचिंग संचालक की दो युवकों ने धुनाई कर दी थी। इन बदमाशों का हौसला इतना बढ़ा हुआ था, कि कोचिंग में घुसकर दोनों युवकों ने मारपीट की थी।
जानकारी के मुताबिक कोचिंग क्लास खत्म होने के बाद छात्राएं घर जा रही थी, इसी दौरान मोहल्ले के अमित कुमार, गोविंद कुमार आदि लोगों ने लड़कियों पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी। छात्राओं से छेड़खानी देख, कोचिंग शिक्षक त्रिभुवन कुमार वहां पहुंचकर मनचलों को डांटा, जिसके कुछ देर पर युवकों ने अपने साथियों को बुलाकर इकट्ठा कर लिया।
दोनों युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कोचिंग में घुसे और फिर शिक्षक और कोचिंग संचालक दोनों की पिटाई शुरू कर दी। घटना में शिक्षक त्रिभुवन घायल हो गये। इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने मामले में अब कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। के अलावा उनके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने पर वहां से सभी फरार हो गए।