अपराधियों पर लगाम कसने को लेकर पुलिस मुख्यालय गंभीर, DGP अजय कुमार सिंह ने ली हाई लेवल मीटिंग

रांची । राज्य में बढ़ रही हिंसा के बाद पुलिस मुख्यालय रेस हो गया है। हाल के दिनो में पतरातू में एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और दारोगा सोनू साव पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस महकमे की चिंता बढ़ा दी है।राजधानी में हुए अन्य आपराधिक वारदातों की घटना को लेकर पुलिस मुख्यालय में DGP अजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.

डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बुधवार को अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में डीजीपी ने हत्या, डकैती, लूट, स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट, फिरौती के लिए अपहरण, संगठित आपराधिक गिरोह द्वारा रंगदारी के कांडों के आंकड़े, संगठित अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली. बैठक में गृह सचिव अविनाश कुमार भी शामिल थे.

सभी जिलों में अपराध नियंत्रण के लिए की गयी कार्रवाई की जानकारी ली गयी. वहीं नये अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने, ड्रग्स नेटवर्क का पता करते हुए आखिरी संलिप्त अपराधी तक पहुंच कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने, संगठित रूप से किये जाने वाले अवैध उत्खनन पर पूर्णतः रोक लगाने, शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास बेचे जाने वाले ड्रग्स पैडलर्स को चिन्हित कर गिरफ्तार कर उस पर रोक लगाने तथा जमीन के विवादों सहित बुजुगों की समस्याओं पर संवेदनशील होकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

इस बैठक में डीजीपी के अलावा राज्य के सभी पुलिस विंग के प्रमुख, एडीजी, आईजी अभियान, सभी रेंज आईजी, डीआईजी और सभी जिलों के एसपी शामिल हुए. बुधवार को हो रही इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से राज्य में संगठित आपराधिक गिरोहों के बेलगाम होने और आए दिन फायरिंग समेत दूसरी घटनाओं को अंजाम देने में आई तेजी पर मुख्य रूप से चर्चा हुई. पुलिस के आला अधिकारी अपराधियों पर कैसे लगाम कसा जाय इस विषय पर ज्यादा मंथन किया.

पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में अपराधिक गिरोहों के खिलाफ ठोस रणनीति के तहत कार्रवाई करने के लिए हाई लेवल बैठक शुरू हो गयी है. बैठक में क्राइम कंट्रोल को लेकर जिन बिंदुओं पर पुलिस अधिकारियों को टास्क दिया था. उसका अनुपालन कितना किया जा रहा है या नहीं. समीक्षा के दौरान भविष्य के लिए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की जायेगी.

संगठित आपराधिक गिरोहों पर लगाम कसने को लेकर रणनीति पर मंथन किया गया. अमन साव, अमन श्रीवास्तव, अमन सिंह, विकास तिवारी, सुजीत सिन्हा, अखिलेश सिंह, सुधीर दूबे, प्रिंस खान समेत अन्य आपराधिक सरगनाओं के गिरोह पर लगाम कसने की रणनीति पर बैठक में चर्चा हुई. इन गिरोह के सदस्यों पर दर्ज सभी कांडों की समीक्षा पुलिस मुख्यालय में बैठक के दौरान की गई। उम्मीद जताई जा रही है की इस बैठक के बाद ठोस कदम उठाया जायेगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story