थाना प्रभारी लाइन अटैच, चौकी प्रभारी और दो सिपाही सस्पेंड, हत्या मामले में एसपी का बड़ा एक्शन, CCTV से मिला ये बड़ा सुराग …

Police station in-charge line attached, outpost in-charge and two constables suspended, SP takes big action in murder case, this big clue found from CCTV...

Crime News: हत्या के प्रकरण में थाना प्रभारी को जहां लाईन अटैच किया गया है, तो वहीं चौकी प्रभारी और दो सिपाही को सस्पेंड किया गया है। पूरा मामला दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या से जुड़ा है। पुलिस इस मामले में जांच तेज कर दी है। हेमपुर ओवरब्रिज पर राघवेंद्र को गोली मारी गई थी, जो कि इसी चौकी के अंतर्गत आता है।

 

घटनास्थल पर सक्रिय मिले 18 हजार मोबाइल में 12 हजार की जांच की गई है। इसमें आठ नंबर संदिग्ध पाए गए हैं। पुलिस इन नंबरों को सर्विलांस पर लेकर जांच कर रही है।हत्याकांड की तेजी से चल रही पड़ताल के दौरान सोमवार को 13 और संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में थानाध्यक्ष महोली विनोद कुमार मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

 

एसपी चक्रेश मिश्र ने पड़रखा चौकी प्रभारी सतीश चंद्र तथा सिपाही राजकुमार और नरेंद्र को भी निलंबित किया है। घटना के बाद गुजरी थार पर भी जांच टीम की नजर है। एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बाइक सवार दो युवक राघवेंद्र का पीछा करते नजर आए हैं। ये युवक मुंह पर कपड़ा लपेटे नजर आ रहे हैं। बाइक के पीछे एक थार भी नजर आती है। पुलिस की जांच के बिंदुओं में यह दोनों वाहन शामिल हैं।

 

खैराबाद टोल प्लाजा पर पांच थार गुजरी है। यह सभी घटना के समय के बाद की है। इनमें एक थार 3.07 बजे, दूसरी 3.20 बजे, तीसरी 3.46 बजे, चौथी 3.49 बजे, पांचवीं 4.02 बजे गुजरी है। पुलिस इन वाहनों को ट्रेस कर रही है। एक बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। बाइक के स्वामी को ट्रेस किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *