पुलिस को बनाया बंधक : हत्या के आरोपी की तलाश में सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस, ग्रामीणों ने बना लिया बंधक

रांची। उग्रवादी की तलाश में पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। मामला खूंटी का है, जहां नामकुम थाने की पुलिस खूंटी में जांच करने पहुंची थी। बंधक बनाने की सूचना मिलते ही खूंटी और कर्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. फिर पंचायत प्रतिनिधियों और वहां के लोगों से बात की. काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम को छोड़ दिया।

हालांकि पुलिस ने बंधक बनाने की बात से इंकार किया है। पुलिस का रहना है कि कुछ तू-तू-मैं-मैं की स्थिति बनी थी, लेकिन बंधक बनाने जैसी कोई बात नहीं है। हालांकि जानकारों के मुताबिक दरअसल एक उग्रवादी की मोबाइल लोकेशन वहां मिलने के बाद नामकुम थाने की पुलिस खूंटी में जांच करने पहुंची थी जहां ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। नामकुम पुलिस को एक उग्रवादी के मोबाइल का लोकेशन डुमरदगा में मिला था।

जिसके बाद नामकुम की पुलिस सिविल ड्रेस में वहां पहुंची थी। टीम में एसआई रवि केशरी, बबलू कुमार और सुधांशु कुमार शामिल थे। पुलिस जांच में पहुंची थी, लेकिन ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस सिविल ड्रेस में आई और एक घर में घुसकर महिला से मोबाइल छीनने लगी। यह देख वहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इधर पुलिस का कहना है कि रांची पुलिस के साथ खूंटी पुलिस डुमरदगा गांव हत्या के आरोपी की तलाश में गई थी। ग्रामीणों को पता नहीं चला कि सिविल ड्रेस में पुलिस है। थोड़ी विवाद की स्थिति बन गयी, जिसे बाद में सुलझा लिया गया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story