पुलिस नक्सली मुठभेड़ : 30-35 राउंड चली गोलियां, राइफल व अन्य नक्सल सामग्री बरामद

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस और PLFI नक्सलियों के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ कनासिया और दिकिलता गांव के बीच बांगुर जंगल में हुई। बांगुर जंगल में दिकी लता गांव के पास हुए एनकाउंटर में पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच कई राउंड गोलियां चली। पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और इसमें सुरक्षाबलों को सफलता भी मिल रही है।

पुलिस को बांगुर जंगल में दिकी लता गांव के पास नक्सली संगठन पीएलएफआई के एक दस्ते के अनेक सूचना मिली थी। इसके बाद 109 बटालियन सीआरपीएफ, जैप, झारखंड पुलिस के जवानों के साथ बंदगांव थाना प्रभारी विकास कुमार के नेतृत्व में देर रात नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान कनसिया और दिकीलता गांव के बीच बांगुर जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच आमने-सामने हो गया इस दौरान दोनों तरफ से करीब 30 से 35 राउंड गोलियां चली इस कार्रवाई में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग खड़े हुए।

बांगुर का घना जंगल गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा दोनों तरफ से 30 से 35 राउंड गोलियां चली। यह लगभग 15 मिनट तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही इस एनकाउंटर के बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया जिसमें नक्सलियों के कई हथियार बरामद किए गए हैं इसमें एक राइफल एक 9mm लोडेड मैगजीन और कुछ सामग्री शामिल है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि पुलिस को सफलता मिली है पर आगे नक्सलियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story