थानेदार हाजिर हो! ED ने थानेदार को जारी किया दूसरा समन, 23 फरवरी को किया तलब

रांची। हेमंत सरकार गिराने मामले में बेरमो विधायक अनूप सिंह के बयान पर जीरो एफआईआर दर्ज करने वाले अरगोड़ा के थानेदार विनोद कुमार को ईडी ने दूसरा समन भेज दिया है। अब ईडी ने उन्हें 23 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले ईडी ने उन्हें समन कर 10 फरवरी को ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया था, लेकिन वे ईडी के सामने उपस्थित नहीं हो पाए थे।

दरअसल 30 जुलाई 2022 को 49 लाख रुपये नकदी के साथ झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों डा. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व नमन विक्सल कोंगाड़ी को गिरफ्तार की थी। जानकारी के मुताबिक हावड़ा में न स्टेशन डायरी हुई और न ही कोई प्राथमिकी दर्ज हुई। तीनों विधायकों की गिरफ्तारी के अगले दिन 31 जुलाई को रांची के अरगोड़ा थाने में कांग्रेस के बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के बयान पर जीरो FIR दर्ज हुई। उक्त एफआईआर की कॉपी जब कोलकाता भेजी गई, तब वहां उसी जीरो FIR के आधार पर प्राथमिकी दर्ज हुई और उसके आधार पर विधायक जेल भेजे गए।

इस मामले में जब पूछताछ के लिए थानेदार विनोद कुमार पेश नहीं हुए तो उन्होंने पत्र भेजकर जानकारी दी थी कि वरीय पदाधिकारियों का जो निर्देश होगा, उसका वे पालन करेंगे। ईडी उनसे जानना चाहती है कि विधायक कोलकाता में पकड़े गए थे, लेकिन कोलकाता पुलिस रांची में एफआईआर दर्ज होने का इंतजार करती रही क्यों? ईडी पूरी घटनाक्रम को थानेदार के माध्यम से समझना चाहती है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story