पुलिस-ग्रामीण झड़प : छापेमारी करने गई पुलिस पर जानलेवा हमला, आरोपी को लेकर फरार
बिहार । कटिहार में ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हमला की बात सामने आई है।शराब मामले में कार्रवाई करने गई पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीण ने पुलिस पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस कर्मी को घायल करके आरोपी को लोग अपने साथ लेकर चले गए।कई पुलिसकर्मी इस घटना में जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने करवाई की बात की तो, ग्रामीण ने पुलिस पर ही आरोप लगाए हैं।
शराब मामले में छापेमारी करने गई सेमापुर ओपी पुलिस द्वारा पकड़े गए शराबी को छुड़ाने के लिए लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें दो पुलिसकर्मी व एक चौकीदार घायल हो गए हैं। ओपी प्रभारी राजकुमार चौधरी ने घायल पुलिस कर्मियों को बरारी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेज दिया है। हमले में सिपाही उदय कुमार, रत्नेश कुमार, व चौकीदार शालिग्राम को काफी चोट आई है। इनका स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया।
जाने क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार ओपी प्रभारी राजकुमार चौधरी दल बल गुप्त सूचना पर मध्य निषेध छापेमारी में काबर पंचायत के झाड़ी टोला काबर में छापेमारी के दौरान शराबी को पकड़ा। शराब जब्त करके भी पुलिस ले जाने लगी, तभी कुछ लोगों ने उसे पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए तू तू – मैं मैं करते हुए पुलिस पर हमला बोल दिया। पकड़े गए व्यक्ति को छुड़ाकर लोग भाग गए, और पुलिसकर्मी हमले में घायल हो गए।
ओपी प्रभारी राजकुमार चौधरी ने बताया की अराजक तत्व द्वारा ऐसा किया गया है किसी को बख्शा नहीं जाएगा। वही ग्रामीण का आरोप है की जिसे पकड़ा गया हैं, वह निर्दोष व्यक्ति है। पुलिस के लिए यह जांच के विषय है। पुलिस ग्रामीण झड़प की इस घटना से गांव में भय व्याप्त है।