थाना प्रभारी हटाये गये, ASI, हवलदार व सिपाही पर भी गिरी गाज, स्कार्पियो चोरी के मामले में एसपी का बड़ा एक्शन

दुमका। स्कार्पियो चोरी मामले में पुलिस पर गाज गिरी है। थाना प्रभारी की जहां हटा दिया है, तो वहीं तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामला दुमका के नगर थाना का है। 12 अक्टूबर को सड़क निर्माण के सर्वे में लगी कंपनी की स्कार्पियो चोरी हो गयी थी। कंपनी के इंजीनियर अजीत कुमार राणा ने स्कॉर्पियो चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लग रहा था, जिसके बाद पुलिस ने अब एक्शन लिया है।

मामले में एसपी पीतांबर सिंह ने नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार का जहां तबादला कर दिया है, तो वहीं एएसआई, हवलदार व कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। थाना प्रभारी अरविन्द कुमार को व्यवहार न्यायालय के अभियोजन कोषांग में ट्रांसफर कर दिया गया है। जबकि ASI विनोद सिंह, हवलदार राणा पासवान और कांस्टेबल देव प्रताप चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया है। इंस्पेक्टर अतिन कुमार अब नगर थाना के नये प्रभारी होंगे।

जानकारी के मुताबिक जिस दिन सर्वे कम्पनी की स्कॉर्पियो चोरी हुई, उस दिन ASI विनोद सिंह हवलदारों के साथ नाईट ड्यूटी में थे। ड्यूटी में लापरवाही पर पुलिस निरीक्षक का तबादला कर दिया वहीं, एएसआइ, हवलदार व सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।

3 बच्चों की दर्दनाक मौत : बच्चों संग कुएं में कूदी महिला, मासूमों की मौत

Related Articles

close