Police Transfer: थाना प्रभारी समेत इन पुलिस निरीक्षकों का हुआ तबादला, देखिए लिस्ट…

रांची: एक थाना प्रभारी समेत पांच पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

  • धुर्वा के थानेदार प्रवीण कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया।
  • इंस्पेक्टर विमल नंदन सिन्हा धुर्वा के नये थानेदार बनाए गये हैं। इससे पहले वे तमाड़ के सर्किल इंस्पेक्टर थे
  • इंस्पेक्टर अनगड़ा के सर्किल इंस्पेक्टर राजकुमार यादव, सदर पश्चिमि के नये सर्किल इंस्पेक्टर बनाए गये हैं।
  • पुलिस लाइन में पदस्थापित प्रवीण कुमार मिंज को तमाड़ का सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है।
  • सिटी कंट्रोल में तैनात नीरज कुमार अनगड़ा के सर्किल इंस्पेक्टर बनाए गये हैं।

इस संबंध में रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने आदेश जारी किया।

यहां देखे लिस्ट…

झारखंड में जल्द बंपर भर्तियां : खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू... JPSC, UPSC, JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षा तैयारी का पूरा खर्च उठाएगी सरकार

Related Articles

close