अपराधी का पीछा करते नदी में कूदा पुलिसकर्मी, हो गया गायब, खोज में लगी गोताखोर की टीम
Policeman jumped into the river while chasing the criminal, disappeared,
धनबाद। साइबर अपराधी को पकड़ने के लिए गुरुवार की शाम करीब चार बजे साइबर पुलिस का चालक संदीप कुमार मंडल बराकर नदी में उसके पीछे कूद गया. पानी की तेज धारा में चालक लापता बताया जाता है. घटना टुंडी थाना क्षेत्र के बेजराबाद घाट के पास सोनाद जोरिया से लगती बराकर नदी में घटी. देर शाम तक चालक की खोजबीन चली, लेकिन कुछ पता नहीं चला. पुलिस चालक बोकारो का रहनेवाला है. लापता चालक की खोज में गोताखोरों की टीम लगी हुई है।
कैसे हुई घटना
टुंडी थाना क्षेत्र के सोनाद में साइबर अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान एक साइबर अपराधी मौके से भाग खड़ा हुआ. साइबर अपराधी पांडेयडीह बेजराबाद बराकर नदी की ओर भागा. अपराधी बराकर नदी घाट से पानी में घुस गया. पुलिसकर्मी भी उसका पीछा करते हुए नदी में प्रवेश कर गया. पुलिस कर्मी अपराधी का पीछा करते करते अचानक नदी में लापता हो गया.
पुलिस कर्मियों के द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई. लेकिन कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद टुंडी थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद टुंडी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. अंधेरा होने के कारण खोजबीन नहीं की जा सकी. लापता हुए पुलिसकर्मी का नाम संदीप मंडल बताया जा रहा है.
पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बताया गोताखोर की टीम नदी में उसे तलाश करेगी. सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि खोजबीन अब भी जारी है. सूचना पाकर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, साइबर डीएसपी सुमित लकड़ा, डीएसपी राजेश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. देर रात तक पुलिस घटनास्थल पर तैनात थी.