झारखंड में वक्फ बिल पर सियासी तूफान: RJD ने किया विरोध, मुस्लिम समुदाय के हितों पर उठाए सवाल
Political storm over Waqf Bill in Jharkhand: RJD opposed, raised questions on the interests of Muslim community

वक्फ संशोधन बिल आज लोकसभा में पेश हुआ.केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे पेश किया. इस बिल के जरिये वक्फ बोर्ड में सदस्यों के रूप में शिया, सुन्नी, बोहरा, पिछड़ा मुस्लिम और गैर-मुस्लिम विशेषज्ञ सदस्य को शामिल करने का प्रावधान किया गया है.वक्फ बोर्ड में अब अनिवार्य रूप से 4 महिला सदस्यों को भी शामिल करना होगा.
झारखंड आरजेडी ने इस बिल का विरोध किया है. आरजेडी ने इस बिल को मुस्लिम विरोधी बताया है. कहा कि इससे न केवल मुस्लिम समाज कमजोर होगा बल्कि जमीन की लूट बढ़ जाएगी.झारखंड आरजेडी के प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल देशहित में नहीं है.
टीडीपी, जेडीयू और लोजपा बेनकाब हो गई!
पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि इस बिल का समर्थन करके जेडीयू, टीडीपी और लोजपा जैसी पार्टियों ने अपनी सेक्युलर विचारधारा का सौदा किया है.
उन्होंने कहा कि आरजेडी इन कथित सेक्युलर पार्टियों को बेनकाब करेगा.
उन्होंने कहा कि इस बिल से मुस्लिम समुदाय कमजोर होगा. उनके बीच भय का माहौल बनेगा. उन्होंने इस बिल को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि ईश्वर के नाम पर दान की गई वक्फ की संपत्ति को लूटने और मुस्लिमों को बेदखल करने के लिए ये बिल लाया गया है.कैलाश यादव ने तर्क दिया कि वक्फ कानून के मुताबिक किसी की दान की हुई संपत्ति उस धर्म का होता है.
मुस्लिम समाज को कमजोर करेगा वक्फ बिल
कैलाश यादव ने कहा कि एक ओर मोदी सरकार राष्ट्रीय संपत्तियों मसलन- रेलवे, एयरपोर्ट, बंदरगाह सहित अन्य जमीनों को अडाणी-अंबानी जैसे पूंजीपतियों को सौंप रही है.2014 में जब से मोदी सरकार नबी है, विशेष समुदाय को प्रताड़ित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. यहां हिंदू-मुस्लिम-सिख और ईसाई आपसी सौहार्द और एकता की भावना के साथ रहते आये हैं. गंगा-जमुनी तहजीब हमारा आदर्श रहा है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल, शिवसेना (शिंदे), एनसीपी (अजीत पवार) सहित कई कथित सेक्युलर पार्टियां आज बिल का समर्थन करके बेनकाब हो गयी है.