आज से पोलिंग पार्टी होगी रवाना: 225 मतदान केंद्रों में हेलीकॉप्टर से पहुंचाए जाएंगे मतदानकर्मी, इन क्षेत्रों में शाम 4 बजे से, जबकि बाकी जगहों शाम 5 बजे तक वोटिंग

Jharkhand Vidhansabha Chunaw: झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को होना है। पहले चरण के चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही चुनाव कार्य के लिए मतदानकर्मियों का पहुंचना शुरू हो जाएगा। पहले चरण में झारखंड के कुल 43 सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव कार्य को लेकर दिशा निर्देश पहले ही आयोग की तरफ से जारी कर दिया गया है, वही मतदान कर्मियों को भी प्रशिक्षण दे दिया गया है।

आयोग ने वोटिंग का समय दो स्तर पर निर्धारित किया है, अति संवेदनशील क्षेत्रों में शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा, जबकि सामान्य जगह पर 5:00 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। चुनाव आयोग की तरफ से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक अति संवेदनशील क्षेत्रों में सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी, जबकि अन्य क्षेत्रों में सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक वोटर अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के मुताबिक आज ही अति संवेदनशील कहे जाने वाले पांच जिले पश्चिम सिंहभूम को लातेहार लोहरदगा गुमला और गढ़वा में हेलीकॉप्टर के जरिए मतदान कर्मियों को पहुंचा दिया जाएगा। इन जिलों के 225 बूथ पर अति संवेदनशील माना गया है, जहां हेलीकॉप्टर के जरिए मतदान कर्मी भेजे जाएंगे।

वोट के लिए मतदाताओं को जरूरी दस्तावेज जरूर लेकर पहुंचना होगा खासकर चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए मतदाता पर्ची को वोटर को लेकर आना जरूरी होगा जिन मतदाताओं को मतदाता पर्ची नहीं मिली है उन्हें मतदान केंद्र पर ब्लू या वालंटियर से संपर्क कर टोकन लेना होगा ताकि मतदान में उन्हें किसी भी तरह की सुविधा नहीं हो वही वोटर आईडी कार्ड नहीं रहने पर 12 तरह के मान्य अन्य पहचान दस्तावेजों के जरिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

Related Articles

close