जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारि की मौजूदगी में “आशा” बनी पूजा कुमारी

बांका। जिले के धोरैया प्रखंड भतुआचक गांव में आम सभा का आयोजन किया गया। बहुत दिनों से रिक्त पड़े आशा कार्यकर्ता का चयन किया गया। मालुम हो की स्वास्थ्य विभाग में जनसंख्या के आधार पर बैठक कर आशा कार्यकर्ता का चयन किया जाता है, एक जम स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी के साथ साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहते हैं।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी धोरैया एवं पंचायत के मुखिया तथा ग्रामीणों के द्वारा धोरैया प्रखंड अंतर्गत सिझत बलिया पंचायत के भतुआ चक गांव के वार्ड नंबर 12 में पूजा कुमारी को आशा के पद पर चयन किया गया।

आशा कार्यकर्ता पूजा कुमारी भतुआ चक गांव की बहू है और ये विशंभर कुमार की पत्नी हैं। चयन से पहले बैठक में उपस्थित पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि ने आशा कार्यकर्ता के महत्व और समाज में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। चयन में पहुंचे कई उम्मीदवारों के योग्यता और उनके अनुरूप दक्षता रखने वाले उम्मीदवार को जांच पड़ताल के बाद पूजा कुमारी को सर्वसम्मति से चयन कर लिया गया। चयन होने के बाद पद और समाज में उनकी भूमिका को समझाया गया।

मंत्री को मिली धमकी: "…आये तो चेहरे पर पोतूंगा कालिख, गोली भी मारूंगा", मंत्री ने दर्ज करायी शिकायत, कहा.. ये तो

Related Articles

close