पूजा सिंघल की बढ़ी मुश्किलें : ED ने जब्त की स्थाई रूप से 100 करोड़ की संपत्ति…
रांची । निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब ईडी ने अवैध रूप से कमाए संपत्ति को जब्त करने की कारवाई शुरू कर दी है।ईडी की एजुकेटिंग अथॉरिटी ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के स्वामित्व वाले पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर और रांची स्थित दो भूखंडों को स्थायी तौर पर जब्त किया है. ईडी ने सभी की बाजार मूल्य 82.77 करोड़ आंका है. एजुकेटिंग अथॉरिटी के बाद पूरी संपत्ति करीब 100 करोड़ अब भारत सरकार की संपत्ति मानी जाएगी. अस्पताल, डायग्नोसिस सेंटर और दोनों भूखंडों की बिक्री पर पूरी तरह रोक रहेगी.
एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी ने पल्स हॉस्पिटल और डॉयग्नोस्टिक सहित पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ रुपये की संपत्ति को स्थायी रूप से अटैच करने का आदेश दिया है. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा संबंधित संपत्ति को पूर्व से ही अस्थायी रूप से अटैच किया जा चुका है. सभी पक्षों को सुनने के बाद अब एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी ने स्थायी रूप से जब्त करने का आदेश जारी किया है.
मनरेगा घोटाले से अवैध कमाई की मनी लॉन्ड्रिंग
ईडी ने झारखंड पुलिस और एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज एफआईआर के आधार एजेंसी ने मनरेगा घोटाले में पीएमएलए की जांच शुरू की थी. जांच में पता चला था कि मनरेगा घोटाले की अवैध रूप से अर्जित पैसे और कमीशन को पूजा सिंघल के साथ साथ उनके रिश्तेदारों के अलग अलग बैंक खातों में जमा कराया गया था. पद का दुरुपयोग कर पूजा सिंघल ने बाद में भी काफी अवैध कमाई की थी. पूजा सिंघल की यह अवैध कमाई उनके आय से काफी अधिक थी. पूजा सिंघल ने अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति का निवेश की अस्पताल निर्माण व अचल संपत्ति की खरीद में किया.