Poonch Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा, 5 जवानों की मौत, 5 घायल

Poonch Accident: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां मेंढर सब डिवीजन के बलनोई क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां भारतीय सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई है. जबकि, 5 सेना के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय सुरक्षा बल और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि सेना का वाहन 150 फीट गहरी खाई में गिर गया है. जिसमें 18 जवान सवार थे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना पुंछ जिले के लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास की है. फिलहाल, पुंछ जिले के मेंढर के बलनोई इलाके में घायल सेना के जवानों को खोजने के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया है. बताया जा रहा है कि, 11 मराठा रेजिमेंट का वाहन 18 सेना के जवानों के साथ पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) की ओर जा रहा था.

इससे पहले भी हो चुके हैं हादसे

पिछले महीने हुई इसी तरह की एक दुर्घटना में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया था. बीते 4 नवंबर को कालाकोट के बडोग गांव के पास हुई इस दुर्घटना में नायक बद्री लाल और सिपाही जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, इलाज के दौरान लाल की मौत हो गई.

अब बजेगी शहनाई: नवंबर -दिसंबर में शादी के हैं कई शुभ दिन, जानिये कब-कब हैं शादी के मुहूर्त

इसके साथ ही बीते 2 नवंबर को भी जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक कार के पहाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से एक महिला और उसके 10 महीने के बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

राजौरी में सेना का वाहन खाई में गिरा

हालांकि, इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 सितंबर की रात एक और बड़ा हादसा सामने आया था. इस बार सेना का अर्माडा वाहन मंजाकोट इलाके में गहरी खाई में गिर गया, जिससे 4 जवान घायल हो गए थे. बता दें कि, यह घटना रात के अंधेरे में हुई, जब सेना का वाहन सामान्य गश्त पर था. घायल जवानों को मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Related Articles

close