मोये..मोये…: होली पर बजाया अश्लील भोजपुरी गाना, तो होली गुजरेगी जेल में, सभी आईजी, एसपी को जारी हुआ निर्देश, दर्ज होगी FIR

Moye..Moye...: If you play obscene Bhojpuri song on Holi, you will spend Holi in jail, instructions issued to all IGs, SPs, FIR will be registered

Holi Bhojpuri Song: होली पर भोजपुरी गाना आपको हवालात पहुंचा सकता है। बिहार पुलिस ने अभी से ही चेतावनी जारी कर दी है। सभी एसपी, डीआईजी और आईजी को भेजे पत्र में सख्त निर्देश दिया गया है कि होली पर सरेआम अश्लील भोजपुरी गाना बजाया, तो आपकी होली हाजत में बीतेगी। पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी किए गिए आदेश के मुताबिक सार्वजनिक जगहों पर अश्लील गाना बजाने वाले के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजेगी।

 

आदेश में कहा गया है कि होली पर सार्वजनिक स्थलों / समारोहों, बसों/ ट्रकों, ऑटो रिक्शा आदि में अश्लील भोजपुरी गानों का प्रसारण धड़ल्ले से बिना रोक-टोक किया जाता है, जिसका समाज पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है। इस प्रकार के गीतों के प्रसारण से महिलाओं की सुरक्षा एवं गरिमा तथा बच्चों की मनोवृत्ति बुरी तरह से प्रभावित होती है।

 

आगे लिखा है कि अश्लील गानों के कारण महिलाएं कहीं न कहीं असुरक्षित महसूस / लज्जा का अनुभवन करती हैं। आदेश के आलोक में इस समस्या के निदान हेतु पुलिस प्रशासन के स्तर से विशेष अभियान चलाकर विधि द्वारा निर्धारित प्रावधानानुसार आवश्यक निरोधात्मक / कानूनी कार्रवाई किया जाना अनिवार्य है।

 

पुलिस मुख्यालय ने सभी आईजी, डीआईजी और एसपी को निर्देश दिया जाता है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अश्लील भोजपुरी गानों के प्रसारण को पूरी तरह समाप्त करने हेतु विशेष अभियान चालाकर इस प्रकार के मामलों को चिन्हित कर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा-296/79 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रत्तर विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देशित करें तथा कृत कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन इस कार्यालय ई-मेल dspmak-bih@gov.in पर पर भेजना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *