अश्लील वीडियो कांड : “नकली लड़की से दिलाया गया बयान, असली के गले में है तिल”…भाजपा नेता के खुलासे से मची सनसनी, कहा, असली वाले के बाल कलर थे…और…

रांची। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भले ही मीडिया में आकर अपनी सफाई दे दी हो, लेकिन मुश्किलें अभी भी पीछा नहीं छोड़ रही है। भाजपा लगातार इस पूरे मामले में काफी हमलावर है। भाजपा नेता विकास सिंह ने अपने एक नये बयान से फिर सनसनी फैला दी है। भाजपा नेता विकास सिंह ने दावा किया है कि जिस लड़की का सोमवार को वीडियो जारी कराया गया था, वो लड़की दूसरी है। भाजपा नेता का दावा है कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने चैटिंग वाली लड़की से मिलता जुलता शक्ल की लड़की को सामने लाकर वीडियो बनवाया । विकास सिंह ने दावा किया कि मंत्री के मोबाइल फोन की अगर पूरी तरह जांच होगी तो अनेकों छोटी बड़ी मछली कानून के गिरफ्त में होंगे।

विकास सिंह ने दावा किया है कि जिस लड़की से 17 अप्रैल को रात्रि 1:26 पर अश्लील वीडियो चैटिंग की जा रही थी उसके गर्दन में तिल का निशान है। इसके साथ ही दर्जनों उस लड़की का फोटो लगभग सभी के पास है और सभी फोटो में तिल देखा जा सकता है, लेकिन बन्ना गुप्ता ने जिस लड़की को सामने लाकर अपने आपको बचाने का असफल प्रयास किया है उस लड़की के गले में तिल नहीं है। पूरे समाज के साथ-साथ कानून को बरगलाने के अपराध के जुर्म में उस लड़की की गिरफ्तारी की मांग विकास सिंह ने की है ।

साथ ही भाजपा नेता ने कहा है कि वीडियो बनाने के पूर्व लड़की को पार्लर में ले जाकर हमशक्ल करने का प्रयास भी किया गया था। उस समय पार्लर वाले ने कहा की जो तस्वीर आप लोग दिखला रहे हैं उसमें लड़की का बाल कलरफुल है और अभी जिस लड़की को लाए हैं। उसके बाल काले हैं इस पर पार्लर वाले को फटकार लगाते हुए मंत्री के गुर्गों ने कहा कि बाल को आप नजरअंदाज कर दीजिए इस पर पार्लर में काम करने वाली महिला ने अपनी चुन्नी देकर उसका बाल छुपाने का प्रयास किया गया है जो नकली महिला के द्वारा बनाए गए वीडियो में साफ झलक रहा है । महिला के चुन्नी का कलर किसी भी तरह से महिला के पहने हुए कपड़े से मैच नहीं करना भी मामले की सत्यता को दर्शाता है ।

विकास सिंह ने इस मामले में मंत्री को गलती स्वीकार कर जनता के सामने क्षमा याचना करने को कहा है । एक गलती छिपाने के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा सैकड़ों गलती करने का असफल प्रयास किया जा रहा है। नकली लड़की ने अपना वीडियो प्रेस के सामने प्रकाशित नहीं किया और ना ही जिला प्रशासन को अपना मोबाइल उपलब्ध कराया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story