Post Office की धांसू PPF Account Scheme में 1500, 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपये इकट्ठा करने पर मिलेंगे 54 लाख रिटर्न जाने पूरी प्रोसेस
![Post Office की धांसू PPF Account Scheme में 1500, 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपये इकट्ठा करने पर मिलेंगे 54 लाख रिटर्न जाने पूरी प्रोसेस Post Office की धांसू PPF Account Scheme में 1500, 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपये इकट्ठा करने पर मिलेंगे 54 लाख रिटर्न जाने पूरी प्रोसेस](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/2500-sip-82-10-2.webp)
Post Office की धांसू PPF Account Scheme में 1500, 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपये इकट्ठा करने पर मिलेंगे 54 लाख रिटर्न जाने पूरी प्रोसेस।जानकारी के मुताबित बताया जा रहा की आप भी अपने लिए कमाएं हुए पैसे को सुरक्षित प्रवेश करना चाहते जहां आपका पैसा 100%सुरक्षित रहेंगे।जो आज के टाइम के साथ बढ़ते जा रहे ऐसा ही एक Scheme Post Office Bank में चलाई जा रही।जी हाँ डाकघर में PPF Scheme चलाई जा रही हैं।जिसमे आप थोड़े – थोड़े पैसे इकट्ठा और ब्याज सहित मोटो रकम भी उपलब्घ कराई जा रही।
कौन खोल सकता हैं PPF skim का Account
बताया जा रहा की अब ppf स्कीम में उम्र की कोई सीमा नहीं होगी।जो भारतीय नागरिक Post Office Bank में जाकर ppf account को खुलवा सकते हो।हलाकी आयु कम से कम 18 साल और अधिकत्तम की कोई सीमा नहीं दी जाएगी।जो नाबालिक बच्चों के लिए कम से कम 10 वर्ष की आयु सीमा भी बताई जाएगी।
Post Office की धांसू PPF Account Scheme में 1500, 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपये इकट्ठा करने पर मिलेंगे 54 लाख रिटर्न जाने पूरी प्रोसेस
न्यूनत्तम इतना रुपये करें जमा
अब post office की इस ppf account में प्रवेश करने की न्यूनत्तम राशि 500 रुपये बताई जा रही। जो अधिकत्तम प्रवेश की लिमिट 1.5 लाख बताई जा रही।जिसका मतलब ये हुआ की आप एक वर्ष में कम से कम 500 रुपये और अधिक से अधिक 1.5 लाख तक इकट्ठा कर सकते हैं।साथ ही ये लिहाज से हम 1500, 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपये जमा कर सकते है।
PPF Account खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड।
- पैन कार्ड।
- पासपोर्ट साइज photos।
- phone नंबर भी जरूरी।
- जरुरी हैं तो राशन कार्ड, passport, water id कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र।
PPF Account Scheme में निवेश करना सेफ
मिली जानकारी के मुताबित बतया जा रहा की डाकघर bank एक सरकारी bank के दायरे में बताया जा रहा।इस लिहाज से यदि कोई व्यक्ति सरकारी bank में पैसे प्रवेश करता तो निवेशकों का पैसा पूरी और से सुरक्षित रहता हैं। जिसके मुताबित आपको ये skim में पैसे प्रवेश करने पर निवेशकों को गारंटीड रिटर्न दी जाएगी।जो फिक्स्ड ब्याज दरे मिलती हैं।Post Office की धांसू PPF Account Scheme में 1500, 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपये इकट्ठा करने पर मिलेंगे 54 लाख रिटर्न जाने पूरी प्रोसेस