Breaking: NRHM में 9 करोड़ के घोटाले का आरोपी प्रमोद सिंह को ED ने किया गिरफ्तार, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, खुलेंगे कई राज

Breaking: ED arrested Pramod Singh, accused of scam of Rs 9 crore in NRHM, stir in health department, many secrets will be revealed

Dhanbad: 9 करोड़ रुपए के नेशनल रुरल हेल्थ मिशन (NRHM) घोटाले के आरोपी प्रमोद सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रमोद कुमार सिंह धनबाद के रहने वाले हैं. एनआरएचएम में हुए जिस घोटाला मामले में ईडी ने प्रमोद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है, वह 9 करोड़ से अधिक रुपये का है. मालूम हो कि ED की ओर से प्रमोद सिंह को 12 समन दिया जा चुका था. लेकिन वह एजेंसी के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुआ. जिसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.



ई़डी ने 1.63 करोड़ की संपत्ति को  कर चुकी है जब्त 

ईडी ने धनबाद के कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह की 1.63 करोड़ रूपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त किया था. ईडी ने दो सितंबर 2024 को जानकारी देते हुए बताया था कि प्रमोद कुमार सिंह और उनके परिवार से संबंधित 1.63 करोड़ रुपये (लगभग) की अचल संपत्ति को जब्त किया गया है.

ईडी ने यह भी बताया कि एसीबी धनबाद द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर प्रमोद कुमार सिंह और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति व राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) फंड के दुरुपयोग के लिए जांच शुरू की गयी. प्रमोद कुमार सिंह झरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक अकाउंट मैनेजर के पद पर संविदा के आधार पर कार्यरत थे.

 

कौन है प्रमोद सिंह जिसने गटक लिया 9करोड़

ईडी की जांच में पता चला है कि प्रमोद कुमार सिंह और स्वर्गीय शशि भूषण प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिन्हें एनआरएचएम फंड निकालने और खर्च करने के लिए संयुक्त रूप से अधिकृत किया गया था.
इन सभी ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और जिला स्वास्थ्य सोसाइटी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, झरिया सह जोड़ापोखर को आवंटित 9.39 करोड़ रुपये की सरकारी राशि का गबन किया. घोटाला सामने आने के बाद प्रमोद सिंह को बर्खास्त कर दिया था, तो वह कोयले के कारोबार से जुड़ गया था.
प्रमोद सिंह की गिरफ्तारी के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सिविल सर्जन कार्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय में चर्चा का विषय बना हुआ है। आशंका ये भी जताई जा रही है कई और चेहरे बेनकाब होंगे।

 

Related Articles