झारखंड : रांची में रामनवमी की तैयारी पूरी…सुरक्षा के कड़े इंतजाम…ड्रोन से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी
Preparations for Ram Navami in Ranchi complete... Tight security arrangements... Drones will monitor every inch of the place

Ranchi : रामनवमी को लेकर रांची पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। त्योहार के रंग में भंग न हो, इसको लेकर तैयारी की जा रही है।
शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाये जा रहे हैं। शहर के तमाम चौक-चौराहों पर जवानों को तैनात किया जायेगा। चप्पे-चप्पे की निगहबानी ड्रोन कैमरे से की जा रही है। इसी संदर्भ में आज यानी शुक्रवार को ड्रोन कैमरा उड़ाया गया।
गली-मुहल्ले और घरों के छतों को कैमरे की नजर से खंगाला गया। यह निगरानी रामनवमी तक लगातार की जायेगी।