प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफार्म किया राष्ट्र को समर्पित, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में हुआ दर्ज

कर्नाटक । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में रविवार को हुबली-धारवाड़ में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने आईआईटी धारवाड़ को राष्ट्र को समर्पित किया. साथ ही पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े रेलवे प्लेटफॉर्म का भी उद्घाटन किया.

श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर तैयार हुआ दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को भी राष्ट्र को समर्पित किया. इस रिकॉर्ड को हाल में ’गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ ने भी मान्यता दी है. करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से प्लेटफॉर्म को तैयार किया गया है. इसकी लंबाई 1,507 मीटर है.

पीएम मोदी ने आईआईटी धारवाड़ को किया राष्ट्र को समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कर्नाटक दौरे में आईआईटी धारवाड़ को भी राष्ट्र को समर्पित किया. इसकी आधारशिला मोदी ने फरवरी 2019 में रखी थी. इसे 850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. संस्थान वर्तमान में चार वर्षीय बी टेक कार्यक्रम, पांच वर्षीय बीएस-एमएस कार्यक्रम, एम टेक और पीएचडी कार्यक्रमों की पेशकश करता है. इस दौरान उन्होंने इस संस्थान के सफर की दास्तान भी सुनाई।

जरूरी खबर : Home Loan लेना चाहते हैं, तो अप्लाई करने से पहले 5 बड़े बैंकों की पहले यहां जान लें ब्याज दरें, देखिये कहां है सबसे सस्ता...

Related Articles

close