बदल गयी प्रधानमंत्री मोदी की डीपी, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर पीएम की फोटो लगी, पीएमओ की भी तस्वीर बदली

Narendra Modi News DP: नरेंद्र मोदी एक बार फिर से शपथ लेकर देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं। प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का ये तीसरा कार्यकाल होने जा रहा है। पीएम ने बीते रविवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ ली थी। अब नई सरकार के गठन के बाद पीएम मोदी ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की डीपी भी बदल दी है। पीएम मोदी ने X, फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी डीपी बदल ली है।

नई तस्वीर में पीएम मोदी भगवा रंग के जैकेट और सफेद कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, इसके साथ ही PMO यानी की प्रधानमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी पीएम मोदी की नई तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में पीएम मोदी ऑफ व्हाईट रंग की जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं।

ट्विटर पर भी उनके पास सभी सत्ताधारी नेताओं से ज्यादा फोलोअर्स हैं। X पर पीएम मोदी के 98.7 मिलियन फोलोअर्स हैं। फेसबुक पर उनके 49 मिलियन फोलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के 90.6 मिलियन फोलोअर्स हैं। वहीं, व्हाट्सएप पर पीएम मोदी के पास 13.7 मिलियन फोलोअर्स हैं।

पीएम मोदी ने X पर संदेश जारी करते हुए लोगों से अनुरोध किया कि अब वे अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स से 'मोदी का परिवार' हटा दें। पीएम मोदी ने कहा कि डिस्प्ले का नाम भले ही बदल जाए लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयासरत एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना हुआ है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story