प्रधानमंत्री आज झारखंड में : दो चुनावी रैलियों से मोदी साधेंगे 20 विधानसभाओं पर निशाना, देखिये आज प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट

PM in Jharkhand today: Modi will target 20 assembly constituencies through two election rallies, watch PM's minute-to-minute speech today

PM Modi In Jharkhand : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज झारखंड मं दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वो देवघर और गोड्डा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर तीन हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गयी है।

ये है कार्यक्रम

प्रधानमंत्री की पहली सभा रांगा सिरसा मैदान में दोपहर 01 बजकर 45 मिनट से शुरू होगी। दूसरी सभा पोडैयाहाट के सिकटिया मैदान में अपराह्न 03 बजकर 15 मिनट से शुरू होगी।

इन दोनों सभाओं के जरिए प्रधानमंत्री मधुपुर, सारठ, जरमुंडी, देवघर, जामताड़ा, नाला, शिकारीपाड़ा, जामा, दुमका, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महगामा, बोरियो, महेशपुर, पाकुड़, राजमहल, बरहेट, लिट्टीपाड़ा और साहेबगंज के एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे।

प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

• -पीएम मोदी 13 नवंबर को दरभंगा एयरपोर्ट से दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
• -देवघर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरीए दोपहर डेढ़ बजे सारठ पहुंचेंगे।
• -सारठ में प्रधानमंत्री दोपहर एक बजकर 45 मिनट से दोपहर 2:25 बजे तक सभा को संबोधित करेंगे।
• -अपराह्न 3:05 बजे प्रधानमंत्री गोड्डा पहुंचेंगे।
• -गोड्डा में अपराह्न 3:15 से 3:55 बजे तक पीएम की सभा होगी।
• -शाम 4:35 बजे पीएम देवघर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। इसके बाद 4:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

close