प्रधानमंत्री का धनबाद दौरा : प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त, SSP ने किया हर्ल का दौरा

धनबाद : माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जनवरी को प्रस्तावित धनबाद आगमन कार्यक्रम को लेकर आज देर शाम उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन सहित प्रसाशन एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने सिंदरी का दौरा किया।

टीम ने हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) सिंदरी के हैलीपैड, कल्याण केन्द्र और बलियापुर हवाई पट्टी का दौरा किया।

वहीं उपायुक्त ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन और हर्ल सिंदरी के उद्घाटन को लेकर सिंदरी के विभिन्न प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण कर स्थान को चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही हर्ल प्लांट की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है।

इस दौरान उपायुक्त श्री वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, एसडीपीओ सिंदरी श्री अभिषेक कुमार, सिंदरी थाना प्रभारी श्री प्रभात कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, हर्ल सिंदरी के वाइस प्रेसिडेंट श्री सुरेश प्रमाणिक, एचआर हेड श्री संत सिंह, एचआर मैनेजर श्री विक्रान्त कुमार, चीफ मैनेजर श्री प्रदीप घोष, सुरक्षा पदाधिकारी श्री अरूण कुमार उदगता, एफसीआई सिंदरी के संपदा अधिकारी श्री देबदास अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story