तिरंगा फहराने को भिड़ंत, प्रिंसिपल और पूर्व विधायक में जमकर धक्का मुक्की-हाथापाई, देखिए वायरल Video...

हाजीपुर: अक्षयवट कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने को लेकर प्रिंसिपल और पूर्व विधायक में भिड़ गए। दोनों के बीच 15 अगस्त को झंडोत्तोलन करने को लेकर पहले बहस हुई, फिर धक्का-मुक्की होने लगी। इसी दौरान ही प्रिंसिपल ने ध्वजारोहण कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रगान भी नहीं हुआ।

इस बात से नाराज महुआ के पूर्व विधायक रविंद्र यादव और प्रिंसिपल पीएल यादव के समर्थकों के बीच हाथापाई तक हो गई। समारोह में मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

यहां देखें video....

पूरा मामला अक्षयवट कॉलेज का है, जो वैशाली जिले के महुआ अनुमंडल क्षेत्र में है। वर्तमान में कॉलेज के प्रिंसिपल पीएल यादव हैं

झंडा फहराने की जिद ऐसी थी कि एक गुट नें तिरंगा फहरा तो दिया लेकिन डोर बांधना भूल गए। कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य ने झंडा फहराने के लिए डोर को खोलकर खींचा लेकिन इससे धक्का-मुक्की में ऐसे उलझ गए ध्वज नीचे की ओर गिरने लगा। इसकी जानकारी उन्हें नहीं तो मौजूद लोगों ने जब आगाह किया तो पुन डोरी खींचकर झंडे को ऊपर किया गया। उसके बाद झंडा को ठीक से फहयाया जा सका। झंडोत्तोलन के बाद भी दोनों गुटों के बीच बहस हुई। हाथापाई के बीच यह वायरल वीडियो महुआ में चर्चा का विषय बन गया ।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक रवीन्द्र राय और प्रभारी प्राचार्य के बीच झंडात्तोलन को लेकर विवाद हुआ। दोनों झंडा फहराने के लिए एक दूसरे के आमने सामने आ गए। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि झंडा फहराने के वक्त ही शोर शराबा, खींचा खींची होने लगी। इस संबंध में पूर्व विधायक रवींद्र राय ने बताया कि वह अक्षयवट राय कॉलेज में झंडोत्तोलन कार्यक्रम पर गए थे। जहां झंडा फहराने का समय 10 बजे निर्धारित था। जबकि प्रभारी प्रचार्य द्वारा 15 मिनट पूर्व 9.45 में ही झंडा फहराने का कार्य किया जा रहा था। मना करने पर हाथापाई की गई।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story