प्रिंसिपल और सचिव गिरफ्तार : शिक्षक की पिटाई से आहत होकर जहर खाने वाली छात्रा के मौत मामले में हुई कार्रवाई

रांची : शिक्षक की पिटाई से आहत होकर जहर खाने वाली छात्रा की मौत मामले में स्कूल की प्रिंसिपल और सचिव गिरफ्तार हुए हैं. रातू थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कृषक उच्च विद्यालय, गडरी, रातू की प्रिंसिपल सीमा कुमारी और सचिव अशोक महतो को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में शिक्षिका श्वेता कुमारी और शिक्षक निरंजन महतो फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है.

क्या है मामला

यह मामला बीते 24 अगस्त का है. रातू थाना क्षेत्र की रहने वाली 10वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. स्कूल टीचर ने क्लास बंक करने पर तीन नाबालिग छात्राओं की पिटाई की थी. इससे आहत होकर इनमें से एक छात्रा ने खुदकुशी की कोशिश की. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रिम्स में इलाज के दौरान 27 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी.

World Cup Cricket : भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल आज, जानिये क्यों सता रहा है भारतीय फैंस को हार का डर

Related Articles

close