हटाए गए प्रभारी प्रधानाध्यापक : बेंच डेस्क खरीद में गड़बड़ी मामले में कार्रवाई
गिरिडीह : बेंच डेस्क खरीद में हुई गड़बड़ी की जांच में तीन अधिकारियों की टीम जुटी हुई है. दूसरी तरफ इस मामले को लेकर वायरल हुए तीन ऑडियो में से एक ऑडियो को लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है. प्राथमिकी इस गड़बड़ी के केंद्र बिंदू के चर्चा में रहे मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक सिन्हा और पूरे मामले को सभी के सामने लानेवाले महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ साव पर एफआईआर दर्ज हुई है. अब इस प्राथमिकी के बाद झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पद से वि बडीहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक सिन्हा को हटा दिया गया है.
इस मामले की जानकारी झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने दी. बताया कि बेंच डेस्क खरीद में गड़बड़ी का मामला सामने आने और उनके संघ के जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगने के बाद संघ ने दीपक को पदमुक्त कर दिया है. इनके स्थान पर संघ की वरीय उपाध्यक्ष तनु प्रिया को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
दूसरी तरफ मानकों को ताक पर नियम के विरुद्ध बेंच डेस्क की खरीद करने के मामले को सभी के सामने लाने में अहम भूमिका निभाने वाले महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव ने उनके ऊपर दर्ज हुई प्राथमिकी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने आवाज बुलंद की तो उन्हें ही निशाना बना दिया गया. वे तो यह बताना चाहते थे कि स्कूलों में बेंच डेस्क की खरीदी में गड़बड़ी करने वाले किस तरह आलाधिकारी के साथ साथ जनप्रतिनिधि के नाम का दुरूपयोग कर रहे हैं. शिवनाथ ने सोशल मिडिया में पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में कहा है कि इस देश में सच बोलने वालों को सच्चाई पर मलाल है, जिसने सच कहा उसका बुरा हाल है. यह भी कहा है बिचौलियों के साथ मिलकर जिस तरह की गड़बड़ी ही है, उस पर वे खामोश नहीं बैठेंगे. बच्चों के अधिकार का हनन नहीं होने दिया जाएगा. यह लड़ाई उनकी जारी रहेगी.