प्रिंसिपल ने दारू पीकर काटा बवाल, छात्र-छात्राओं से ही करने लगे झगड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
![प्रिंसिपल ने दारू पीकर काटा बवाल, छात्र-छात्राओं से ही करने लगे झगड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रिंसिपल ने दारू पीकर काटा बवाल, छात्र-छात्राओं से ही करने लगे झगड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/image21.jpeg)
Principle Arrest News: शराब पीकर प्रिंसिपल साहब ने जमकर बवाल काटा। बवाल भी वैसा –ऐसा नहीं, कभी छात्रों को गाली गलौज कर रहे थे, तो कहीं जमीन पर लौट रहे थे। अलबत्ता अब प्रिंसिपल साहब जेल की हवा खा रहे हैं। मामला बिहार के भागलपुर के रजौन थाना का है।
जानकारी के मुताबिक बांका में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।रजौन प्रखंड के कोतवाली गांव स्थित पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में ये कार्रवाई की गयी है। दरअसल, यह शिकायत सामने आ रही थी कि प्राचार्य रोजाना शराब पीकर कॉलेज पहुंचते हैं।
शराब के नशे में धुत प्राचार्य इंजीनियर राजेश कुमार कॉलेज में हो-हंगामा करने लगे। प्राचार्य भोजपुर जिला के बड़हरा थाना अंतर्गत कोलरामपुर गांव निवासी राजेश कुमार हैं। शराब पीकर संस्थान में हंगामा करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की गयी। रविवार को रजौन प्रखंड के कोतवाली गांव स्थित पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रिंसिपल इंजीनियर राजेश कुमार को पुलिस कॉलेज से ही गिरफ्तार करके थाने ले गयी। जानाकारी के अनुसार, रविवार को प्राचार्य शराब के नशे में धुत थे।
कॉलेज में वो अपने चैंबर से बाहर निकले और हंगामा करने लगे। कॉलेज के छात्रों पर रौब झाड़ना शुरू कर दिया, उनके पांव लड़खड़ा रहे थे और गाली गलौज करने लगे। छात्र-छात्राओं ने जब विरोध किया, तो प्राचार्य छात्र छात्राओं से ही उलझ गये।
प्राचार्य की करतूत से तंग आकर किसी ने इसकी सूचना डायल 112 को कॉल पर दे दी। जिसके बाद नवादा बाजार पुलिस कॉलेज पहुंची और शराब के नशे में धुत प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, जब थाने की टीम वहां पहुंची तो प्रिंसिपल हंगामा करते मिले।