प्रधानाध्यापक निलंबित : मध्याह्न भोजन राशि में गड़बड़ी करने के आरोप में BEO के जांच पर जारी हुआ आदेश

हजारीबाग : केएन इस्लामिया उर्दू मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नैयर रहमान को मध्याह्न भोजन की राशि में गड़बड़ी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. बड़कागांव के शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार की जांच रिपोर्ट के बाद विद्यालय प्रबंध समिति ने यह निर्णय लिया. निलंबन अवधि में प्रधानाध्यापक का मुख्यालय सदर के बीआरसी मुख्यालय सिलवार में किया गया. जांच रिपोर्ट में प्रधानाध्यापक पर कोविड काल में छात्रों को मिलनेवाली प्रतिपूर्ति राशि में गड़बड़ी करने का आरोप सही पाया गया.

रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक नैयर रहमान ने चेक (नंबर 0202547) के माध्यम से 14 जुलाई 2022 को एक लाख 90 हजार का भुगतान बैंक से प्राप्त किया. जबकि, इस राशि की निकासी एमडीएम अध्यक्ष सैयद मिस्बाह अहमद व संयोजिका शमीना खातून को करनी चाहिए थी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रधानाध्यापक ने एक लाख 90 हजार रुपये की निकासी के एवज में बच्चों के बीच मात्र 72,652 रुपये का ही वितरण किया.

शेष राशि एक लाख 17 हजार 374 रुपये के वितरण का कोई साक्ष्य जांच दल को नहीं मिला. जांच में यह भी पाया गया कि वितरण पंजी में ओवरराइटिंग कर अधिक राशि दर्ज की गयी है. केएन इस्लामिया उर्दू मवि प्रबंधन समिति के सचिव शाहिद अख्तर ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया. उन्होंने स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया. इसके बाद निलंबन पत्र जारी किया गया.

VIDEO: पुलिसकर्मियों के इस वीडियो के साथ मुख्यमंत्री का ट्वीट..... 'संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे?'....जानिये क्यों कहा मुख्यमंत्री ने ऐसा...

Related Articles

close